यूपी- 25 लाख दीये, 1100 अर्चकों ने की सरयू महारानी की महाआरती… अयोध्या दीपोत्सव में इस बार एक नहीं बने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड – INA

अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर 25 लाख दीयों का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड तो बना ही है, यहां एक और रिकार्ड बना है. यह रिकार्ड भगवान श्रीराम की महाआरती को लेकर बना है. इसमें एक साथ 1100 साधु संत और वेदाचार्यों ने सरयू महारानी की महाआरती की. इन दोनों कार्यक्रमों को विश्व रिकार्ड में शामिल कराने के लिए अयोध्या में कई महीने पहले से तैयारी चल रही थी. कई बार इसका रिहर्सल भी हुआ और फाइनली बुधवार को अंजाम दिया गया. इन तैयारियों के तहत ना केवल राम मंदिर की सजावट भव्य और दिव्य तरीके से की गई थी, बल्कि अयोध्या में जगह जगह फूल माला और केले के पत्तों से तोरण द्वार सजाए गए थे.

अयोध्या में सरयू आरती के कोआर्डिनेटर शशिकांत दास के मुताबिक भगवान श्रीराम के अपने भवन में विराजमान होने के बाद पहली बार इतना भव्य आयोजन किया गया है. आज की शाम एक साथ 25 लाख दीये रोशन होने के बाद इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अब तक का यह आठवां दीपोत्सव है, जिसमें पूरी अयोध्या नगरी को भगवान राम के स्वागत के लिए सजाया गया है. उन्होंने बताया कि सरयू तटों पर तो दीप जले ही ही हैं, लाखों की संख्या में दीपक यहां 200 से अधिक मंदिरों और मठों में भी जलाए गए हैं.

1100 संंतों ने की महाआरती

शशिकांत दास के मुताबिक अब तक यहां 5100 बत्ती की आरती होती रही है. इस बार भी आरती तो 5100 बत्ती की ही हुई, लेकिन पहली बार 1100 अर्चकों ने सरयू महारानी की महाआरती में हिस्सा लिया. यह अपने आप में बहुत बड़ा रिकार्ड है और इसे भी विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि आज से पहले कभी भी इतनी बड़ी संख्या में साधु-संतों ने सामूहिक रूप से सरयू आरती में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में इन साधु संतों के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत शहर और देश के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए.

नौ बजे से ही शुरू हो गया कार्यक्रम

अयोध्या प्रशासन के मुताबिक अयोध्या में दीपोत्सव 2024 की शुरुआत सुबह नौ बजे से ही हो गई. सबसे पहले साकेत महाविद्यालय से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई. वहीं भगवान श्रीराम अपनी लीला करते हुए दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर पार्क में पहुंचे. जहां भगवान की आरती के बाद उनका राज्याभिषेक किया गया. इस कार्यक्रम में भी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ मौजूद रहे. शाम पांच बचे तक यहां कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सरयू की महाआरती का आयोजन किया गया.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science