यूपी- 37000 फीट की ऊंचाई पर विमान खाने लगा गोते, सामने दिख रही थी मौत… फिर क्या हुआ इस फ्लाइट के साथ? – INA

जरा सोचिए क्या हो अगर आप फ्लाइट में सफर कर रहे हों और उसी समय आपका विमान गोते खाने लगे, वो भी 37 हजार फीट की ऊंचाई पर. यह सोचकर ही आपके मन में सिहरन पैदा हो गई होगी. लेकिन मंगलवार को ऐसा वाकया सच में देखने को मिला. अमृतसर से लखनऊ जा रही इंडिगो फ्लाइट हवा में अचानक से गोते खाने लगी. आलम ये था कि विमान में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. उनकी सांसें हलक में जा अटकी. सामने बस मौत दिखाई दे रही थी. लेकिन तभी पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह विमान को कंट्रोल किया और सेफ लैंडिंग करवाई.

Table of Contents

यह सब एयर टर्बुलेंस के कारण हुआ था. सोमवार को इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6165 ने अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरी. यह विमान लखनऊ जा रहा था. जैसे ही विमान 37 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा, अचानक से वह एयर टर्बुलेंस का शिकार हो गया. एक के बाद एक विमान ने हवा में तीन गोते लगाए. फ्लाइट में लगेज डोर तक खुल गए. उससे यात्रियों का सामान नीचे लटक गया. जोरदार झटकों के कारण विमान सवार यात्री चीख पुकार मचाने लगे. उन्हें क्रू मेंबर्स ने शांत करवाने की कोशिश की.

यात्री इतने दहशत में थे कि उन्हें सामने बस मौत दिखाई दे रही थी. तभी पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान को भंवर से बाहर निकाला. यह एक हवा की चक्रवाती स्थिति होती है जिसमें प्लेन फंस जाए तो बड़ी दुर्घटना तक हो सकती है. जैसे ही प्लेन कंट्रोल में आया तो यात्रियों ने राहत की सांस ली. लेकिन जब जब तक लैंडिंग नहीं हुई, तब तक यात्री थोड़ा टेंशन में जरूर दिखे. दोपहर को जब विमान 1:55 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा तो यात्रियों को सुकून मिला.

यात्री की तबीयत बिगड़ी

रेलवे के रिटायर अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव अपनी पत्नी साधना के साथ इस फ्लाइट में थे. उन्होंने बताया कि अचानक विमान काफी ऊंचाई से तेजी से नीचे आया. इसके बाद सीधा ऊपर उठा. ऐसा तीन बार हुआ. ऐसे में कई यात्री चीखने लगे. महिलाएं रोने लगीं. ऊपर लगेज बॉक्स के सभी डोर खुल गए. लगेज नीचे लटकने लगेय बृजेश श्रीवास्तव की तबीयत ऐसे में बिगड़ गई.

यात्रियों ने लगाया आरोप

यात्रियों का आरोप है कि इतना सब कुछ होने के बावजूद किसी ने हाल तक नहीं लिया. प्लेन जब उतरा तो कुछ ही देर में एयर होस्टेस वहां से चली गईं. जबकि, यात्रियों को सामान्य होने में वक्त लगा. एयरलाइंस ने कोई सहयोग नहीं किया.

60 हजार एयर टर्बुलेंस की घटनाएं

साइंटिफिक जर्नल स्प्रिंगर में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, हर साल औसतन 60 हजार से ज्यादा एयर टर्बुलेंस की घटनाएं होती हैं. कुछ घटनाएं हादसे में तब्दील हो गईं. इसी साल 21 मई को सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट एयर टर्बुलेंस में फंस गई और इस दौरान विमान में सवार एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. टर्बुलेंस के दौरान विमान 3 मिनट के अंदर 37 हजार फीट की ऊंचाई से 31 हजार फीट की ऊंचाई पर आ गया. इस घटना के 5 दिन बाद यानी 26 मई को कतर एयरवेज की एक फ्लाइट एयर टर्बुलेंस में फंस गई. इस घटना में 6 क्रू मेंबर समेत 12 लोग घायल हो गए थे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News