यूपी- 40 लाख की फिरौती! ‘महसूस’ करने के लिए रच दी अपनी ही किडनैपिंग की साजिश, और फिर… – INA

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जौनपुर में एक युवक ने अपहरण का नाटक करके अपने ही परिजनों से 40 लाख की फिरौती मांग की. हालांकि पुलिस और सर्विलांस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पकड़ लिया गया है. पुलिस ने अपहरण की झूठी कहानी रचने और अपने ही परिजनों से फिरौती मांगने के मामले में केस दर्ज करके आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.

Table of Contents

मामला जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र के अड़ियार (हनुमानगंज बाजार) का है. अड़ियार निवासी प्रदीप गुप्ता ने 19 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की थी कि उनका बेटा सूरज गुप्ता (24) सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था, लेकिन काफी समय बीतने के बावजूद घर वापस नहीं लौटा. उन्होंने बताया था युवक का फोन भी बंद बता रहा है, इस वजह से घरवालों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. वहीं कुछ देर बाद युवक ने अपने ही पिता को व्हाट्सएप मैसेज करके 40 लाख की फिरौती मांग ली.

परिजनों से मांगी थी 40 लाख की फिरौती

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सूरज गुप्ता के दिमाग में अपहरण करने और उसे महसूस करने की बात आई. ऐसे में सूरज ने अपने ने अपने ही परिजनों के साथ खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचकर व्हाट्सएप मैसेज करके 40 लाख की फिरौती मांग ली. हालांकि, बेटे का फोन बंद होने से परिजनों के मन मे किसी अनहोनी का डर सता रहा था.

wifi से इंटरनेट कनेक्ट करके मांगी फिरौती

पुलिस को चकमा देने और प्रोफेशनल बदमाशों की तरह मामले को दिखाने के लिए युवक ने अपने फोन से सिम निकालकर wifi से इंटरनेट कनेक्ट करके अपने पिता को व्हाट्सएप मैसेज करके 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. पुलिस पूंछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने इसलिए ऐसा किया था ताकि कोई शक न करे पुलिस भी उसे पकड़ न पाए.

स्वाट, सर्विलांस समेत 5 टीमों ने दबोचा

बेटे के अपहरण और व्हाट्सएप मैसेज से 40 लाख रुपये फिरौती मांगे जाने की बात पिता ने पुलिस को बताई तो पुलिस भी हैरान हो गई. पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने तत्काल पुलिस की 5 टीमें युवक की बरामदगी के लिए लगा दी. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर स्वाट, सर्विलांस समेत पुलिस की 5 टीमें अपहरणकर्ताओं और अपहृत युवक का पता लगाने में कड़ी मशक्कत करती रहीं. हालांकि, सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस को युवक की लोकेशन मिली जिसके बाद उसे सुरेरी थाना क्षेत्र के हीरापट्टी गांव स्थित गांधी घाट पुल से पकड़ लिया गया. युवक ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह परिजनों से 40 लाख लेने के लिए खुद के अपहरण का नाटक किया था. साथ ही बताया कि उसने ही व्हाट्सएप मैसेज भेजकर फिरौती मांगी थी.

पुलिस ने केस दर्ज कर भेजा जेल

पुलिस ने युवक के खिलाफ फिरौती मांगने के जुर्म के केस दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया. मामले को लेकर जौनपुर के ASP शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक का अपहरण नहीं हुआ था, उसने परिजनों से 40 लाख लेने के लिए खुद के अपहरण का नाटक करके व्हाट्सएप मैसेज भेजकर 40 लाख की फिरौती मांगी थी. पुलिस टीमों की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों से फिरौती मांगने के जुर्म में केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News