यूपी- 6/6 का कमरा, सालों से लगा था ताला, टॉर्च जलाकर देखा तो… दुल्हन के साथ टॉर्चर की खौफनाक कहानी – INA

झारखंड का बोकारो शहर… यहां सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के एक घर में सालों से टॉर्चर का ऐसा खेल चल रहा था, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. मकान में 6/6 का छोटा सा कमरा है, जिसके बाहर ताला जड़ा हुआ था. अंदर सालों से एक विवाहिता कैद थी. लेकिन किसी को भी उसके बारे में कोई भनक नहीं थी. महिला को ससुराल वाले सालों से नजरबंद कर अमानवीय यातना दे रहे थे. आखिरकार मंगलवार को उसकी पुकार समाजसेवी की मदद से पुलिस प्रशासन तक पहुंची.

एक समाजसेवी महिला ने सिटी डीएसपी अलोक रंजन को इस मामले की जानकारी दी गई. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए सेक्टर-4 थाना और महिला थाना को महिला को रेस्क्यू करने और बंधक से निजात दिलाने का निर्देश दिया. पुलिस दलबल के साथ आवास में पहुंची, जहां महिला अपने ससुराल में बंधक बनी हुई थी. पुलिस जब घर पर पहुंची तो महिला का पति बाहर गया हुआ था और उसकी मां घर पर थी. जो घर के बाहर बने दुकान में बैठी थी और दुकान चला रही थी. पुलिस पदाधिकारी ने बुजुर्ग महिला से चाबी मांगी तो बुजुर्ग महिला ने देने से इनकार कर दिया.

फूट-फूट कर रोने लगी महिला

पुलिस सीधे उस कमरे के पास पहुंची. टॉर्च जलाकर देखा तो अंदर एक महिला दिखी. उसे आवाज दी गई. लेकिन इतनी डरी और सहमी थी कि सिसकने लगी. उसने पुलिस को कोई जवाब नहीं दिया. पुलिस ने उसे कहा कि हम आपकी मदद करने आए हैं. तभी भी महिला नहीं मानी. फिर महिला समाजसेवी ने किसी तरह उसे विश्वास दिलाया कि पुलिस उसकी मदद के लिए आई है.

जब महिला को विश्वास हुआ तो गेट के सामने आकर फूट-फूटकर रोने लगी और रोते हुए आपबीती बनाई. गेट के अंदर से ही काफी देर तक समाजसेवी और महिला पुलिस ने महिला से बात की. इसके बाद गेट का ताला तोड़ा गया और महिला को बाहर निकाला गया.

महिला ने सुनाई आपबीती

जब महिला सामने आई तो सभी के होश उड़ गए. महिला को देख लग रहा था मानों कई महीने से उसे खाना नहीं दिया गया है. पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला महिला का ये हाल उसके पति और ससुराल वालों ने किया है. महिला का नाम अनीता मिश्रा है. वह यूपी गोरखपुर के बिछिया गांव की रहने वाली है. साल 2009 में अनीता की शादी मूकबधिर अरुण मिश्रा से कराई गई थी. लेकिन बच्चा न होने के कारण ससुराल वालों ने अरुण की शादी किसी और महिला से करवा दी. वो भी मूकबधिर है. अनीता ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उसे छोटे से कमरे में बंद कर दिया.

बाथरूम जाने के लिए भी तरसाते

अनीता ने बताया- इस कमरे में आकर ससुराल वाले उससे मारपीट करते हैं. खाने को भी नहीं देते. जब मन करता है तो कभी-कभी रूखा-सूखा कुछ खाने के लिए दे देते हैं. पति और ससुराल वालों के अलावा सौतन भी उससे मारपीट करती है. शौचालय भी नहीं जाने देते. बाथरूम जाने के लिए भी उसे काफी मिन्नतें करती पड़ती हैं.

महिला के मायके वालों से पूछताछ

इस घटना के बाद बंधक बनी महिला को रेस्क्यू कर पुलिस अपने साथ ले गई है. इसके साथ ही आरोपी पति को भी साथ ले गई. पुलिस ने बताया- सालों से बंधक बनी अनीता का रेस्क्यू किया गया है. महिला ने अपने पति और उसकी दूसरी पत्नी पर बंधक बनाने और मारपीट का आरोप लगाया है. इस में बयान दर्ज होने और जांच में सारे बातें सामने आ पाएंगी. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

महिला के मायके वालों से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की जा रही है. क्या उन्हें इस बारे में पता था या नहीं, ये भी एक सवाल है. इसी तरह के कई सवालों के जवाब अनीता के घर वालों से पूछताछ के बाद साफ होंगे. फिलहाल महिला का मेडिकल करवाया गया है. समाजसेवी संस्था के पास महिला इस वक्त है. वो लोग उसका ध्यान रख रहे हैं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science