यूपी – 750 विद्यालय-50 से कम विद्यार्थी: शासन ने मांगी ऐसे विद्यालयों की सूची, होगा पास के विद्यालय में समायोजन – INA
अलीगढ़ जनपद में जिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या 50 से कम है, उनका नजदीकी विद्यालयों में विलय करने की तैयारी है। जिले में ऐसे विद्यालयों की संख्या 750 है। शासन के निर्देश पर बीएसए कार्यालय शासन को भेजी जाने वाली रिपोर्ट तैयार करने में जुटा है।
जिले में बेसिक शिक्षा के 2115 विद्यालय हैं। इनमें करीब सवा दो लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। शासन ने 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का ब्योरा तलब किया है। इसमें स्कूल की दूसरे नजदीकी विद्यालय से दूरी, भवन, शिक्षकों की उपलब्धता, परिवहन साधनों की उपलब्धता, रास्ते में नहर, नाला और नदी तो नहीं है। सड़क और हाईवे का पूरा ब्योरा भी मांगा गया है। विलय से पहले देखा जा रहा है कि विद्यार्थियों को समस्या तो नहीं होगी।
माना जा रहा है कि लखनऊ में 13 और 14 नवंबर में होने वाली बैठक में इस पर निर्णय हो सकता है। इस संबंध में बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन से उन विद्यालयों की सूची मांगी गई है, जहां 50 या उससे कम विद्यार्थी हैं। ऐसे 750 विद्यालयों को चिह्नित किया गया है, जिनमें 50 या उससे कम विद्यार्थी हैं।