यूपी – Acid attack: तीसरे दिन भी किसी पक्ष ने नहीं दी तहरीर, युवती ने प्रेमी के ऊपर फेंक दिया था तेजाब – INA

अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट चौराहा स्थित रेस्टोरेंट में युवती द्वारा अपने प्रेमी पर तेजाब फेंकने के मामले में अब तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। सीओ तृतीय व एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। एक बार फिर से युवक व उसके परिजनों से बातचीत की जाएगी।
5 अक्टूबर को थाना बरला क्षेत्र की एक युवती सेंटर प्वाइंट स्थित रेस्टोरेंट में पहुंची। जहां लोधा क्षेत्र का एक युवक भी आ गया। इसी दौरान आमने- सामने बैठकर हो रही बातचीत में युवती आक्रोश में भर गई। युवती ने चीखते हुए अपने पास मौजूद स्टील के गिलास में रखा तेजाब युवक की ओर फेंक दिया। जिसमें युवक बुरी तरह झुलस गया था। उसका सासनी गेट क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।