यूपी – Aligarh: गाली देने से रोकने पर पुत्र ने की पिता की गोली मारकर हत्या, फरार, रिपोर्ट दर्ज, पुलिस दे रही दबिश – INA
अलीगढ़ में लोधा थाना क्षेत्र के गांव ल्हौसरा में 19 अक्टूबर को गाली देने से रोकने पर पूर्व सैनिक बेटे ने पिता बनी सिंह (72) को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी और फरार हो गया। जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना गांव में 19 अक्टूबर शाम करीब तीन बजे गांव ल्हौसरा में हुई। आरोपी बेटा किशनपाल सिंह सेना से सेवानिवृत है। बताया जा रहा है कि पहले दोनों के बीच दोपहर खेत में कहासुनी हुई थी, वहां भी वह उन्हें मारने के लिए दौड़ा था। बनी सिंह वहां से दौड़कर गांव चले आए। घर पहुंचे तो वह वहां भी पहुंच गया। वह बचने के लिए दूसरे घर चले गए। किशनपाल वहां भी अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक लेकर पहुंच गया और पिता को गाली देने लगा। बनी सिंह ने रोका तो उसने उन्हें गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। बनी सिंह खून से लथपथ पड़े थे। उनकी गर्दन में गोली लगी थी। परिजन उन्हें गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, यहां से उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर थाना लोधा पुलिस पहले गांव में पहुंची और फिर मेडिकल कॉलेज में।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बनी सिंह के पौत्र और आरोपी के छोटे भाई के पुत्र अभिजीत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीम दबिश दे रही है।
बोला आरोपी, तुम क्या घर से निकालोगे, मैं ही तुम्हें मार देता हूं…