यूपी – Aligarh: छेड़खानी से तंग आकर युवती ने दे दी जान, मुकदमा दर्ज, युवक गिरफ्तार कर भेजा जेल – INA
अलीगढ़ में थाना गांधीपार्क क्षेत्र के नगला मानसिंह में किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
मूलरूप से मैनपुरी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह गांधीपार्क इलाके में परिवार संग किराये पर रहकर ई-रिक्शा चलाते हैं। पांच बच्चों में दूसरे नंबर की बेटी इलाके के ही निजी स्कूल से कक्षा आठवीं में पढ़ाई कर रही थी। 6 नवंबर को वह पत्नी व बड़ी बेटी के साथ बाजार गए थे। दोनों छोटी बेटी कोचिंग के लिए गई हुईं थीं। इसी बीच दूसरे नंबर की 16 वर्षीय बेटी ने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजन वापस घर पहुंचे तो बेटी का शव फंदे पर लटका मिला।
किशोरी के परिजनों ने विष्णु नामक युवक पर आरोप लगाया कि वह पिछले तीन माह से किशोरी का पीछा कर उसे लगातार परेशान कर रहा था। उससे कई बार छेड़खानी भी कर चुका है। यह भी आरोप लगाया कि युवक ने घर पर आकर पहले बेटी संग मारपीट की फिर उसकी हत्या कर दी।
सीओ बन्नादेवी संजीव तोमर ने बताया कि परिजनों के आरोपों के आधार पर विष्णु निवासी नगला मानसिंह, थाना गांधीपार्क के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।