यूपी – Aligarh: ढोल-नगाड़ों के बीच दिव्य रथ पर निकले महाराजा अग्रसेन, झांकियों ने मोहा मन, गूंजे जयकारे – INA

श्री अग्रवाल युवा संगठन की ओर से अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5148वीं जयंती शहर में धूमधाम से निकाली गई। ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच रविवार को जब महाराजा अग्रसेन दिव्य रथ पर सवार होकर निकले तो पूरा शहर उनकी रंग में रंग गया। महाराजा की जय जयकार से पूरा शहर गूंज उठा।

शोभायात्रा में करीब 30 से अधिक मनमोहक झांकियां सबका मन मोह मोह रही थीं। यात्रा जहां से भी गुजरी उसे देख हर कोई अभिभूत हो उठा। इस अविस्मरणीय पल को हर कोई अपनी आंखों में समेट लेना चाहता था। सड़क किनारे खड़े लोगों ने फूलों की बारिश की। जयंती महोत्सव में सेवा एवं समर्पण की मिसाल देखने को मिली।

शोभायात्रा अग्रसेन चौक से आतिशबाजी के बीच प्रारंभ हुई। जो माल गोदाम, रेलवे रोड, पत्थर बाजार, मामू भांजा, आगरा रोड, मदार गेट, डी एस कॉलेज पर संपन्न हुई। जहां राजतिलक मंच बनाया गया। यहां अग्रसेन महाराज की आरती व राजकुमारों का तिलक हुआ। इसके मुख्य यजमान विपिन मित्तल व पूनम मित्तल रहीं। गांधी पार्क पर महिला मंच की संयोजिका पारूल अग्रवाल व पंखुरी गर्ग के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया।

शोभा यात्रा

शोभायात्रा का शुभारंभ महापौर प्रशांत सिंघल, भाजपा नेता राजीव अग्रवाल और प्रमुख निर्यातक नोएडा नवीन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर जयंती संयोजक नवीन अग्रवाल जलेसर, अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल. महामंत्री एड. प्रशांत अग्रवाल, सीए विकास अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रांजुल गर्ग, शरद बंसल, ऋषभ गर्ग आदि मौजूद रहे।

राष्ट्र की खुशहाली के लिए हुआ हवन


सुबह आठ बजे रसलगंज चौराहा स्थित अग्रसेन चौक पर अग्रसेन महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद महायज्ञ में अग्रवाल युवा संगठन के साथ ही बड़ी संख्या में समाज से जुड़े हुए लोगों ने राष्ट्र की खुशहाली के लिए आहुतियां दीं। इसके मुख्य यजमान अजय अग्रवाल मित्र मंडल व नमिता अग्रवाल रहीं।

इन संगठनों ने किया शोभायात्रा का स्वागत
शोभायात्रा का विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जिसमें श्री अग्रवाल परिषद, श्री अग्रवाल महासभा, श्री अग्रबंधु सेवा समिति, श्री अग्रवाल सभा, श्री अग्रवाल परिषद महिला विंग, श्री अग्रवाल परिषद मातृ शक्ति, मेधा संस्था, अग्रनव्या, वार्ष्णेय पहल, श्री वार्ष्णेय पहल, श्री वार्ष्णेय युवा संगठन, वार्ष्णेय युवा संगठन, श्री वार्ष्णेय युवा संगठन (उदय), ब्राह्मण समाज, बजरंग बल हरिगढ़, माहेश्वरी समाज, विश्व हिंदू परिषद, खटीक समाज, वाल्मीकि समाज, माली समाज आदि।
अग्रसेन शोभा यात्रा
ये रहे मौजूद
शरद बंसल, मीडिया प्रभारी दिव्यांशु अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, ऋषभ गर्ग, ई. प्रशांत गर्ग, मनीष वूल, अंकुर अग्रवाल टिंबर, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, जयंती सहसंयोजक डॉ. प्रतीक अग्रवाल, प्रांजुल गर्ग, विक्रांत गर्ग, आशीष अग्रवाल (कोठी), सीए विकास अग्रवाल, राहुल गोयल, निकुंज अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रीतेश अग्रवाल, राहुल, निदेशक आकाश, सक्षम, निखिल मिल्कबार, पियूष, विपिन गोयल, उपसंयोजक प्रांजुल, ललित अग्रवाल, गौरव, शिखर डेरी, चंदन बंसल, नितिन गर्ग, अर्पित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

अग्र ज्योति पत्रिका का विमोचन
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद गाजियाबाद अतुल गर्ग ने अग्र ज्योति पत्रिका के 31 वें संस्करण का विमोचन किया। इसके संपादक राहुल गोयल जलेसर रहे। विमोचन के दौरान जयंती संयोजक राहुल जयंती संयोजक नवीन अग्रवाल जलेसर, अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, महामंत्री एड. प्रशांत अग्रवाल, ई. प्रशांत गर्ग आदि मौजूद रहे।
शोभा यात्रा
ये हुए सम्मानित
अग्र विभुति के रूप में बांके बिहारी बंसल (रसिक), वयोवृद्ध सम्मान अशोक कुमार अग्रवाल, समाज सेवा में राजेश कुमार मित्तल (रसिक), चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. विपिन गोयल, शिक्षा में डॉ. नेहा अग्रवाल, विधि में एड. रोहिताश, आधिकारिक क्षेत्र में श्याम सुंदर अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा विशेष सहयोग के लिए महेश अग्रवाल, मधु अग्रवाल, रितिमा मित्तल, राकेश मित्तल और प्रशांत पटनायक को सम्मानित किया।
 

30 से अधिक झांकियों ने मोहा सबका मन


शोभायात्रा में करीब 30 से अधिक झांकियां सभी का मन मोह रही थीं। इसमें मां काली का दिव्य रूप, अग्र-पताका, घुड़सवार, बॉम्बे नासिक ढोल, पंचमुखी गणेश भगवान की सजीव झांकी, श्री राधा रमण, बालाजी बैंड, राम मंदिर का स्वरूप, नारायण का सजीव मत्स्य अवतार, नौ काली अखाड़ा, महाकाल ढोल, महाकाल मूर्ति रूप, योगेश्वर कृष्ण, भगवान जगन्नाथ, इस्कॉन के भक्तों का कीर्तन, प्रयागराज के सिंदूरी हनुमान, श्री राम दरबार, सुधीर बैंड, मां लक्ष्मी और अग्रवंश के 18 राजकुमार घोड़ों पर विराजमान थे। मातृशक्ति शोभायात्रा को दिव्य बना रही थी। दिव्य रथ को दिल्ली के चावला बैंड अनोखी छठा प्रदान कर रही थी।
शोभा यात्रा
रेलवे रोड, मामू भांजा पर भव्य स्वागत
वार्ष्णेय पहल संगठन द्वारा अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा का इंदिरा मार्केट रेलवे रोड पर स्वागत किया गया। सभी अग्रबंधुओं को पटका पहनाया। इस दौरान पदाधिकारियों को अक्रूर महाराज की तस्वीर भेंट की। इस मौके पर महापौर प्रशांत सिंघल व भाजपा नेता डॉ. राजीव अग्रवाल को सम्मानित किया।

इस मौके पर संगठन प्रभारी विष्णु कुमार बंटी, अध्यक्ष अमित गुप्ता कोनार्क, महामंत्री गौरव काका, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल राजाजी, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता छोटू, यतेंद्र वार्ष्णेय बिट्टू, राजीव धर्मकांटा,अर्जुन वार्ष्णेय, अमित बालाजी आदि मौजूद रहे। वहीं मामू भांजा चौराहे पर शोभायात्रा के स्वागत में भाजपा नेता मोनू अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, आरएसएस विभाग प्रचारक गोविंद, पूर्व एटा सांसद राजवीर सिंह के पुत्र सौरभ सिंह, भाजपा नेता सौरभ सिक्स संस, जिलाध्यक्ष भाजयुमो धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News