यूपी – Aligarh: भाजपा नेता के घर चोरी में फरार दो सराफ की तलाश, तीन टीमें गठित, लगातार दी जा रही दबिश – INA

भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के भवन व अन्य सन्निनिर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस दोनों सराफ की तलाश कर रही है। इसमें एक सराफ दुकान बंद कर फरार हो गया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है।
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के आईटीआई रोड स्थित गभाना हाउस निवासी ठाकुर रघुराज सिंह के बेटे नरेंद्र प्रताप सिंह के घर से उनके नौकर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लगभग 50 लाख रुपये के जेवरात चुराए थे। आरोपियों ने दो अलग-अलग सराफ के यहां चोरी किए गहने बेचे थे। मामले में पुलिस एक नौकर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब पुलिस की तीन टीमें चोरी का माल खरीदने व उसे गलाने के आरोपी सराफ की तलाश कर रही है। सीओ बन्नादेवी आरके सिंह ने बताया कि सराफ की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।