यूपी – Aligarh: मोबाइल कारोबारी ने जमा कराया 10 लाख रुपये का टैक्स, संचालक को सौंपा गया था नोटिस – INA

मामू भांजा बाजार में राधा रानी इंटरप्राइजेज पर हुई छापामार कार्रवाई में 10 अक्टूबर को फर्म संचालक ने विभाग को 10 लाख रुपये टैक्स जमा कराया है। विभाग द्वारा संचालक को नोटिस सौंप दिया गया है। अभी . की कार्रवाई जारी है।
मामू भांजा बाजार में राधा रानी इंटरप्राइजेज पर बुधवार को एसआईबी ने छापा मारा था। टीम को देखकर बाजार में अफरा-तफरी सी मच गई थी। कई दुकानदार शटर बंद कर भाग गए थे। डीसी एसआईबी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि व्यापारी के प्रतिष्ठान और गोदाम से मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
खरीद-बिक्री के बिल संदिग्ध पाए गए थे। व्यापारी की बीफा जांच की गई थी। व्यापारी के खरीद और बिक्री में गड़बड़ी पाई गई है। इस मामले में संचालक को नोटिस जारी कर दिया गया है। फिलहाल व्यापारी ने 10 लाख टैक्स जमा कराया है। कर चोरी का पूरा आकलन किया जा रहा है। . की कार्यवाही जारी रहेगी।
कच्ची रसीदों पर सालाना 500 करोड़ का कारोबार
मामू भांजा बाजार शहर का सबसे बड़ा मोबाइल, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का बाजार है। समय के साथ-साथ इस बाजार का विस्तार हुआ है। संकरी गलियों में अब इलेक्ट्रॉनिक के अलावा कपड़े की दुकान और गोदाम हैं। गरमाई कुआं, मानिक चौक, रेलवे रोड इसके निकटवर्ती बाजार हैं। जानकारों की मानें तो यहां छोटी-बड़ी मिलाकर करीब 350 से अधिक दुकानें हैं। वहीं 20 से 25 बड़े गोदाम भी हैं। इस बाजार में सालाना कारोबार करीब 500 करोड़ से अधिक का है। हैरत की बात ये है कि कच्ची रसीदों पर ही खरीद-बिक्री की जाती है। ऐसे में एक कारोबारी पर कार्रवाई बाजार में चर्चा का विषय बनी रही।