यूपी – Aligarh News: अज्ञात वाहन से कुचलकर जलेसर के युवक की मौत, सड़क किनारे पड़ा मिला शव – INA
Table of Contents
6 नवंबर की शाम थाना क्षेत्र के गांव औसाफ अली के निकट जलेसर निवासी एक युवक का शव सड़क किनारे बुरी तरह से कुचला मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त होने के बाद मोर्चरी में रखवाया दिया।
एटा जनपद के जलेसर तहसील क्षेत्र के गांव नौतपा निवासी 40 वर्षीय घनश्याम पुत्र लालाराम काफी दिनों से जलाली में अपने बहनोई मंगल सिंह के यहां रह रहे थे। उनके भांजे तेजवीर ने बताया कि कुछ माह से वह इधर-उधर घूमते रहते थे अथवा आसपास के गांव चले जाते थे। 6 नवंबर शाम करीब साढ़े छह बजे उनके मामा घनश्याम सिंह का शव क्षत-विक्षत अवस्था में औसाफ अली गांव के निकट सड़क किनारे पड़ा मिला। वह अविवाहित थे।