यूपी – Aligarh News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक ट्रक छोड़कर भागा, मुकदमा दर्ज – INA
Table of Contents
अलीगढ़ में थाना गांधीपार्क क्षेत्र के दिल्ली-कानपुर हाईवे स्थित अली नगर कट के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
गांव कोछौड़ निवासी दिनेश कुमार (27) पुत्र घनश्याम सिंह रामघाट रोड स्थित एक दुकान पर काम करता था। परिजनों ने बताया कि 29 अक्तूबर सुबह वह घर से बाइक लेकर दुकान पर गया था। रास्ते में दिल्ली-कानपुर हाईवे स्थित अली नगर कट के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। दिनेश बाइक से गिरकर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
दिनेश परिवार में तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना गांधीपार्क के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।