यूपी – Aligarh News: युवती का हाथ पकड़ कर खींचा, बचाने आए मां और चाचा को पीटा, रिपोर्ट दर्ज – INA

Table of Contents
गोंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में परचून की दुकान से सामान न देने पर दो सगे भाइयों ने दुकानदार की बेटी का हाथ पकड़कर खींच लिया। उसे बचाने पर मां और चाचा को सरियों से पीटा। मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है।
एक व्यक्ति के अनुसार वह अपने घर पर परचून की दुकान रखे हैं। 4 अक्टूबर की रात सगे भाई कालू और श्यामवीर आए और सामान मांगते हुए दरवाजा खोलने के लिए कहने लगे। न खोलने पर दरवाजा पीटने लगे। उनकी बेटी दरवाजा खोलने गई तो हाथ पकड़कर बाहर खींच लिया। बेटी के शोर मचाने पर पत्नी और भाई बचाने पहुंचा तो दोनों आरोपियों ने उन्हें सरिया से पीटा। शोर सुनकर पड़ोसी जगकर बाहर आ गए तो जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गए।