यूपी – Aligarh News: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल – INA
Table of Contents
अलीगढ़-मुरादाबाद रोड स्थित नगौला पेट्रोल पंप के पास 10 अक्टूबर की शाम एक ट्रक ने दो बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
अफसार (30) पुत्र जमील निवासी मंडी मोहल्ला, थाना अहार बुलंदशहर अपने दोस्त नवाजिश पुत्र इंतजार के साथ सवाई माधौपुर राजस्थान से बाइक पर गांव अहार आ रहे थे। जैसे ही वह नगौला पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना देकर घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां इलाज के दौरान अफसार की मौत हो गई। नवाजिश पुत्र इंतजार का इलाज चल रहा है। परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।