यूपी – Amethi News: रास्ते को लेकर विवाद कर रहे थे लोग, समझाने पर पुलिस से भी उलझे; फौजदारी पर उतारू – INA

अमेठी में रास्ते के विवाद में दो पक्ष आपस में उलझ गए। गाली-गलौज करते हुए फौजदारी पर आमाद हो गए। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ लोग पुलिस से ही उलझ गए। मामले को एक वीडियो वायरल है। हालांकि थाने पहुंचाए जाने पर दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया।
जायस थाना क्षेत्र के चौधराना मोहल्ले में रविवार को सजेश कुमार व राजेंद्र कुमार के बीच नगर पालिका परिषद की ओर से प्रस्तावित इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण को लेकर विवाद हो गया। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन दोनों पक्षों के हौसले इतने बुलंद थे, कि पुलिस की मौजूद में विवाद करते रहे। पुलिस कर्मियों ने समझाने की कोशिश की तो लोग उनसे भी उलझ गए।
थाने पहुंचकर समझौता कर लिया
बड़ी मुश्किल से समझा कर पुलिस कर्मी विवाद कर रहे लोगों को थाने ले गए। हालांकि दोनों पक्षों ने थाने पहुंच कर समझौता कर लिया। दोनों पक्षों के बीच पुलिसकर्मी की मौजूदगी में विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। यदि कोई तहरीर आती है, तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।