यूपी – Amroha: 15 फीट लंबा अजगर आम के पेड़ में चढ़ा, गांव में मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू – INA
हसनपुर क्षेत्र के गांव घंसूरपुर में आबादी के नजदीक आम के पेड़ पर अजगर चढ़ गया। जिसे देखकर ग्रामीणों में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करते हुए अजगर को पकड़ लिया और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव घंसूरपुर में सोमवार देर शाम कुछ ग्रामीण आबादी के नजदीक खेत की ओर जा रहे थे, तभी उनकी करीब 15 फीट लंबे अजगर पर पड़ी। ग्रामीणों की चहल कदमी के चलते अजगर नजदीक में ही आम के पेड़ पर चढ़ गया। जिसको देखकर ग्रामीणों में खलबली मच गई। ग्रामीण दहशत में आ गए।
इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करते हुए अजगर को पकड़ लिया और दूर ले जाकर जंगल में छोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार का कहना है कि अजगर को पकड़कर वन में छोड़ दिया गया है। अजगर की लंबाई करीब 15 फीट है।