यूपी – Auraiya: धान की फसल में लगी आग, 22 बीघा फसल जली, ग्रामीणों ने पाया काबू – INA

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड, नगला दरयाय गांव के पास रविवार दोपहर धान के खेतों में अज्ञात कारणों से आग की लपटें उठने लगीं। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो आग को बुझाने की मशक्कत शुरू हुई। काफी देर तक प्रयास किया जाता रहा। इस दौरान तकरीबन 22 बीघा फसल जल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी।
थाना क्षेत्र के नगला दरयाय गांव के पास सुखराम सिंह की 15 बीघा, रणधीर सिंह की सात बीघा खेत में धान की फसल खड़ी हुई थी। रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पहुंचे खेत मालिक समेत अन्य किसानों ने आग बुझाने के प्रयास में लगे रहे। जब तक आग बुझाई जाती तब तक आग ने खेत में खड़ी फसल जलाकर राख कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंची। क्षेत्रीय लेखपाल अगम कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंच कर आग की घटना की जांच की जाएगी। क्षतिग्रस्त हुई फसल का आकलन किया जाएगा।