यूपी- Ayodhya Deepotsav 2024: राम मंदिर की तरह सजी राम की पैड़ी, जलाए जा रहे 28 लाख दीपक; बनेगा एक और रिकॉर्ड – INA

राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन की शुरुआत हो चुकी है. 8वें दीपोत्सव में आज 28 लाख दीपों से सरयू तय पर स्थित राम की पैड़ी जगमगाएगी. वहीं दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला का दर्शन किया. इसके बाद सीएम योगी के साथ दोनों डीप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य सरयू तट स्थित राम की पैड़ी पहुंचे. यहां सभी लोग दीप प्रज्वलित कर रहे हैं.

अयोध्या में बुधवार की सुबह से ही अध्यात्म, संस्कृति और परंपरा का अनूठा संगम नजर आ रहा था. इन सभी आयोजनों के साक्षी सीएम योगी, केंद्रीय पर्यटन-संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत यूपी के कई मंत्री भी बने. हेलीकॉप्टर से भगवान राम, मां सीता और उनके भाई लक्ष्मण के स्वरुप सरयू तट पर पहुंचे. इनकी सीएम योगी ने अगवानी की.

राम की पैड़ी पर सीएम योगी ने जलाए दीपक

इसके बाद सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य राम मंदिर पहुंचे. वहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों डिप्टी सीएम के साथ रामलला का दर्शन किया. फिर राम मंदिर से सीधेराम की पैड़ी में दीपोत्सव के कार्यक्रम में पहुंचे. दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम ने दोनों डिप्टी सीएम के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया. सीएम योगी इस समय दीपोत्सव के मंच पर मौजूद हैं.

दुल्हन की तरह सजी राम की पैड़ी

यहां पर 1100 संत और धर्माचार्य मिलकर मां सरयू की महाआरती की तैयारी कर रहे हैं. जब यह आरती हो रही होगी तो रिकॉर्ड के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी वहां पर मौजूद रहेगी. अयोध्या के आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी वाले 500 ड्रोन के जरिए भव्य एरियल ड्रोन शो का आयोजन भी किया जाएगा. राम की पैड़ी लेजर लाइटों से जगमगा रही है. सरयू तट पर स्थित राम की पैड़ी आज एकदम दुल्हन की तरह सजी हुई है.




Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science