यूपी – Ayodhya Diwali 2024: दिवाली पर 50 हजार दीपों से रोशन हुआ राम मंदिर, रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन की होड़ – INA

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य महल में बालकराम की पहली दीपावली पूरे भव्यता व शाही अंदाज में मनाई गई। हनुमान जयंती व दीपावली पर रामलला के दरबार में 50-50 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए। दीपावली पर रामलला ने रत्न व आभूषण जड़ित पीले वस्त्र में भक्तों को दर्शन दिया। इधर से दीपोत्सव में रिकॉर्ड बनाने के बाद उत्साहित अयोध्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। रामलला व हनुमानगढ़ी के दरबार में भक्तों की कतार टूटने का नाम नहीं ले रही है।

वहीं दीपावली पर सुबह रामलला का भव्य श्रृंगार किया गया। रामलला ने पीतांबरी धारण किया। पीले रंग की सिल्क की धोती और वस्त्र पहनाए गए। पीले रंग के वस्त्र पर रेशमी कढ़ाई के साथ ही सोने और चांदी के तारों की कढ़ाई भी की गई थी। कई लड़ियों की माला और आभूषणों से भी शृंगार हुआ। 

यह भी पढ़ेंः- 
UP By-Election: बटेंगे तो कटेंगे पर मायावती का वार, बोलीं-बीएसपी से जुड़ेंगे तो . बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे


चल प्रतिमा का भी किया गया भव्य शृंगार

चांदी के तारों से बालक राम के पीले वस्त्रों वैष्णव प्रतीकों को सजाया गया। बालकराम की प्रतिमा के साथ ही चल प्रतिमा का भी भव्य शृंगार किया गया। इसके अलावा सोने के वर्क से सजी मिठाई को कई तरह के ड्राई फ्रूटस से तैयार किया गया। इसे अमेरिका की ब्लूबेरी, यूरोप के हेजेलनट के अलावा मामरा बादाम और केसर से तैयार किया गया था।

यह भी पढ़ेंः-UP News: महिला पुलिस कर्मियों का रील सोशल मीडिया पर वायरल, लोग कर रहे टिप्पणी; अधिकारियों तक पहुंची बात

 


दो दिनों में तीन लाख ने किए रामलला के दर्शन

वहीं दीपावली के दूसरे दिन से यानी शुक्रवार से ही अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। दो दिनों के भीतर रामलला के दरबार में तीन लाख भक्त हाजिरी लगा चुके हैं। शनिवार को हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की 500 मीटर लंबी कतार लगी है। रामलला के दरबार में भीड़ का आलम यह रहा कि वीआईपी पास के रात नौ के बजे तक के स्लॉट दोपहर दो बजे तक ही बुक हो गए। भारी भीड़ के चलते रामनगरी में जगह-जगह जाम की स्थिति बनती रही।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News