यूपी – Ayodhya News: कारसेवा के बलिदानी कारसेवक को दी गई श्रद्धांजलि, मंत्री बोले- कभी भुलाया नहीं जा सकेगा बलिदान – INA
Table of Contents
यूपी के अयोध्या में रुदौली तहसील क्षेत्र स्थित पक्का तालाब समाधि स्थल पर दो नवंबर 1992 के अयोध्या कारसेवा के बलिदानी कारसेवक रामअचल गुप्त को श्रद्धांजलि दी गई। सर्वप्रथम वैदिक यज्ञ कर दिवंगत कारसेवक राम अचल गुप्त की आत्म शांति की प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि मुगलों ने हिंदुओं के मंदिर को तोड़ने का काम किया था। जिसमें लाखों हिंदुओं ने अपना बलिदान किया था। बलिदानी कारसेवकों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने कहा कि उन राजनीतिक दलों ने जिन्होंने श्रीराम के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया था,उनको हिंदू जनमानस में अस्वीकार कर दिया।
यह भी पढ़ेंः-
UP By-Election: बटेंगे तो कटेंगे पर मायावती का वार, बोलीं-बीएसपी से जुड़ेंगे तो . बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे