यूपी – Ayodhya News: जनकपुर से रामलला का तिलक चढ़ाने आ रहे तिलकहरू, समारोह में सीएम योगी को भी किया गया आमंत्रित – INA

अयोध्या में भव्य और नव्य मंदिर में विराजमान रामलला का तिलकोत्सव होने जा रहा है। श्रीराम की ससुराल जनकपुर धाम से 100 चार पहिया व तीन बसों से 251 तिलकहरू 18 नवम्बर को यहां पहुंचेंगे। ट्रक में भरकर नेग भी आएगा। समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी निमंत्रण भेजा गया है।
प्राण प्रतिष्ठा के समय देश-विदेश से भक्तों ने रामलला को बेशकीमती उपहार भेंट किया था। उस दौरान भी जनकपुर से तीन ट्रकों में रामलला के लिए नेग भेजा गया था। अब एक बार फिर से श्रीराम के ससुराल से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ऐसा पहला मौका है, जब विवाहोत्सव में प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव का आयोजन होगा। जनकपुर धाम में प्रभु श्रीराम और माता सीता के विवाह की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार माता सीता के राजमहल से तिलकोत्सव के लिए तिलक सामग्री भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-
भीषण हादसा: शाम को आनी है बहन की बरात, सुबह उठी भाई की अर्थी…चार दोस्तों की हालत नाजुक; बिलख पड़े घरवाले