यूपी- Bahraich Violence: ‘पुलिस ने दिखाने के लिए पैर में मारी गोली’, बहराइच एनकाउंटर पर रामगोपाल की पत्नी रोली मिश्रा ने खड़े किए सवाल – INA

बहराइच हिंसा के आरोपी मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालीम की यूपी एसटीएफ से गुरुवार को मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए. अब इस एनकाउंटर पर हिंसा में मारे गए मृतक रामगोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा का बयान सामने आया है. रोली मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के पैर में गोली मारकर फर्जी एनकाउंटर किया गया है. पुलिस-प्रशासन हमारा साथ नहीं दे रहा है. पुलिस-प्रशासन ने घूस ले ली है. इसी वजह से हमको न्याय नहीं मिल रहा है.

एनकाउंटर में घायल हुआ मोहम्मद सरफराज ही वो आरोपी है, जिसने रोली मिश्रा के पति रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या की थी. गुरुवार को मोहम्मद सरफराज हिंसा के चार अन्य आरोपी मोहम्मद फहीन, मोहम्मद तालीम, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजल के साथ नेपाल बॉर्डर से भागने की फिराक में था. सूचना मिलते ही यूपी एसटीएफ की टीम ने नेपाल बॉर्डर के पास हांडा बसेहरी नहर पर इन पाचों को घेर लिया.

एनकाउंटर में घायल हुए सरफराज और तालीम

एसटीएफ ने सभी से सरेंडर करने को कहा, लेकिन इन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी. फिर एसटीएफ को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी, जिसमें पैर में गोली लगने से मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालीम घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत स्थिर है. पैर में गोली लगी है. कोई खतरे की बात नहीं है.

रोली मिश्रा ने जारी किया बयान

हालांकि अब इस एनकाउंटर पर एक तरफ जहां राजनीति होनी शुरू हो गई है तो वहीं अब रामगोपाल मिश्रा के पीड़ित परिवार ने भी इसे फर्जी करार दे दिया है. हिंसा में जिस रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी, उसकी पत्नी रोली मिश्रा ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में वह यह कहती दिखाई दे रही हैं कि हम इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. पुलिस ने आरोपियों के पैर में गोली मारकर फर्जी एनकाउंटर किया है. पुलिस-प्रशासन हमारा साथ नहीं दे रहा है. पुलिस-प्रशासन ने घूस ले ली है.

CM योगी से मिला था रामगोपाल का परिवार

बता दें कि हिंसा के दो दिन बाद मृतक रामगोपाल मिश्रा के माता-पिता और पत्नी रोली मिश्रा लखनऊ पहुंचे थे. यहां बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने उनकी सीएम योगी से मुलाकात कराई थी. पीड़ित परिवार ने सीएम योगी से मुलाकात के दौरान हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की थी. मृतक रामगोपाल मिश्रा की पत्नी का कहना था कि खून का बदला खून से लिया जाएगा, तभी उन्हें संतोष मिलेगा.

अखिलेश यादव ने खड़े किए थे सवाल

वहीं आज हुए एनकाउंटर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि इस तरह की घटना सरकार की नाकामी है. सरकार नाकामी छुपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है. यदि एनकाउंटर से कानून-व्यवस्था बेहतर होती है तो उत्तर प्रदेश में सबसे बेहतरीन लॉ एंड ऑर्डर होता. एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना, यह योगी सरकार को नया तरीका मिल गया है.

सरफराज की बहन जताया था एनकाउंटर का शक

इस एनकाउंटर से पहले सरफराज की बहन रुखसार ने भी सवाल उठाए थे. रुखसार ने कहा था कि बुधवार शाम से उसके पिता अब्दुल हमीद, भाई सरफराज, फहीन और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी पुलिस ने उठा लिया था. उसके पति और देवर को पहले ही उठाया जा चुका है. किसी के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है. थाने पर गए तो वहां से भी कोई सूचना नहीं मिली. आखिर ये लोग कहां पर हैं? रुखसार ने अंदेशा जताया था कि उसके पिता अब्दुल हमीद और भाई सरफराज का एकांउटर हो सकता है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science