यूपी- Bahraich Violence: 52 उपद्रवी भेजे गए जेल, 2 और FIR दर्ज, 2 शिफ्टों में तैनात अधिकारी; बहराइच में ग्राउंड जीरो पर क्या है हाल? – INA

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कुछ ही घंटों में बहराइच में हुई घटना को कंट्रोल कर लिया गया. सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ग्राउंड जीरो पर उच्च अधिकारियों ने उतर कर बहराइच में सुनियोजित तरीके से माहौल बिगाड़ने की साजिश को नाकाम कर दिया. वहीं पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला प्रशासन के साथ उपद्रवियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं प्रभावित इलाकों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है. इससे पुलिस हर आने-जाने वालों पर नजर रख रही है. इसके अलावा यूपी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. सीएम योगी की सख्ती के निर्देशों के कारण कुछ ही घंटों में स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया.

सीएम योगी ने बहराइच की घटना का संज्ञान लेने के बाद स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए उच्च अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर भेजा था. सीएम योगी के निर्देश के बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश, गृह सचिव संजीव गुप्ता, एडीजी जोन गोरखपुर, आईजी रेंज, डीआईजी, मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण सुशील ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल किया. वहीं स्थिति के कंट्रोल होते ही उपद्रवियों की तलाश तेज की गयी. मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण सुशील ने बताया कि स्थिति कंट्रोल है. उन्होंने बताया कि घटना से प्रभावित इलाकों को नौ सेक्टर में विभाजित हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. इन सभी सेक्टर में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दो शिफ्टों में तैनात किया गया है, जो इन एरिया में लगातार गश्त कर रहे हैं.

कंट्रोल रूम बनाकर हो रही निगरानी

बहराइच डीएम मोनिका रानी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रभावित इलाकों के लोगों बातचीत की जा रही है, साथ ही ग्राम प्रधान, कोटेदार, लेखपाल, सचिव आदि की ड्यूटी लगाई गई है कि वो गांववासियों से लगातार बातचीत कर स्थिति के बारे में जानकारी देते रहे. डीएम ने कहा कि किसी स्थिति से निपटने और पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा हिंसा से प्रभावित लोगो को राहत सामग्री प्रदान की जा रही है.

उपद्रवियों के खंगाले जा रहे रिकॉर्ड

एडीजी लॉ एंड आर्डर अभिताभ यश ने बताया कि घटना में लिप्त उपद्रवियों की धर पकड़ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों की हिस्ट्री खंगालने के लिए एक्स्ट्रा टीम लगाई गई है. वहीं उपद्रवियाें के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहे हैं. इसके अलावा पूरे शहर में लगातार पुलिस फोर्स गस्त कर रही है. वहीं कुछ संदिग्धों पर विशेष टीम नजर रखी जा रही है. एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि बहराइच में अतिरिक्त वरिष्ठ अधिकारी भी गश्त कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

वीडियो और फुटेज के जरिए गिरफ्तारी

बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि अब तक 52 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें सोमवार और मंगलवार को 26-26 उपद्रवियों को जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में उच्च अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं. वहीं मामले में दो और एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि अराकतत्वों पर सोशल मीडिया के जरिए नजर रखी जा रही है जिससे शांति व्यवस्था कायम रहे.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science