यूपी- Bahraich violence: PAC, CRPF और RAF… हिंसा के बाद छावनी में तब्दील बहराइच, 16 अक्टूबर तक इंटरनेट बंद – INA

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बहराइच में ग्राउंड जीरो पर उच्च अधिकारियों के उतरते ही स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ गई. सीएम योगी ने DGP और अपर मुख्य सचिव गृह से बात करके ग्राउंड जीरो पर जाने के निर्देश दिये थे. इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को पल-पल की जानकारी साझा करने के भी निर्देश दिये. सीएम योगी की दखल के बाद वर्तमान में बहराइच में शांति व्यवस्था कायम हो पाई है. पुलिस फोर्स और प्रशासन उपद्रवियों की धरपकड़ में लगी हुई है. 16 अक्टूबर तक इंटरनेट पर रोक लगाई गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच की घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे. डीजीपी प्रशांत कुमार कुमार से घटना को लेकर बात की. वहीं सीएम योगी के निर्देश पर एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश और गृह सचिव संजीव गुप्ता ग्राउंड जीरो पर पहुंचे. इस दौरान क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए 4 आईपीएस, 2 एएसपी, 4 डिप्टी एसपी को तैनात किया गया. सभी अधिकारियों ने बहराइच में मोर्चा संभाला.

इसके साथ ही 12 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी सीआरपीएफ और 1 कंपनी आरएएफ को भी भेजा गया है. जबकि रेंज और जोन के अधिकारी मौके पर पहले से मौजूद हैं. यहां से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. बहराइच में स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए फोर्स ने गली-गली में सर्च शुरू किया और उपद्रवियों को खदेड़ा है. इसके अलावा चप्पे पर पुलिस के जवान को तैनात किया गया. सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन का सख्त एक्शन देख उपद्रवी और अराजक तत्व अंडर ग्राउंड हो गये. पुलिस प्रशासन ने उपद्रवियों की तलाश शुरू की. 30 से ज्यादा अराजतत्वों को हिरासत में लिया गया.

अफवाहों पर ध्यान न दें बहराइचवासी-DGP

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि फिलहाल बहराइच में पूरी तरह से शांति है और स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि घटना में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. इसमें 4 उपद्रवियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गयी है जबकि अज्ञात अराजक तत्वों की जानकारी जुटायी जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी नजर पूरे मामले पर है. उनके निर्देश पर उपद्रवियों की तलाश तेज कर दी गयी है. सभी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान डीजीपी ने स्थानीय निवासियों से अफवाहों और भ्रामक खबरों से सावधान रहने की अपील की.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science