यूपी – Banda: अब रामभद्रचार्य बोले- बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे – INA
Table of Contents
बांदा रोड स्थित पहाड़ी महादेव शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने गर्भगृह में पूजन-अर्चन किया, शिव प्रतिमा समेत अन्य प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कराई। जगद्गुरु ने कहाकि बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। जगद्गुरु ने कहा कि भारत की धरा में कोई ऐसा शहर और गांव नहीं है, जहां पर शिव जी, हनुमान जी का मंदिर न हो। बड़े सौभाग्य की बात है गोस्वामी तुलसीदास जी ने यहां जन्म लिया। स्वामी जी के कृपा पात्र आचार्य रामचंद्र दास ने कहा कि मंदिर टूटते हुए देखा है, बनते नहीं देखा। जो कटेंगे वह बटेंगे, नेक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। 500 वर्ष बाद रामजी का भव्य मंदिर बना है और लोगों में उत्साह है।