यूपी- Bareilly: ‘यहां से कार हटाओ…’ बैंककर्मी ने किया इनकार तो भड़की महिला, ईंट से तोड़ दिए शीशे – INA

उत्तर प्रदेश के बरेली में सड़क पर खड़ी कार न हटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. वहीं, इस विवाद में गुस्साई एक महिला ने बैंककर्मी की कार के शीशे को पत्थर मारकर तोड़ दिया. इस घटना का पूरा वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. कार का शीशे तोड़ने के बाद बैंककर्मी ने महिला के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले सुनील कटारिया बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को देर रात एक महिला काली कार से उनके दरवाजे पर आई और सड़क पर खड़ी कार को हटाने के लिए कहने लगी. जब मैंने कार को बाद में हाटने की बात कही तो महिला इस बात को सुनकर भड़क गई. इसी दौरान उसने सड़क पर पड़ी ईंट से मेरी कार का साइड वाला शीशा तोड़ दिया और फिर गंदी-गंदी गालियां देने लगी.

महिला की तलाश में जुटी पुलिस

साथ ही साथ महिला ने बीच रोड पर जमकर हंगामा किया. वहीं, सुनील का आरोप है कि महिला ने कार को शीशा तोड़ने के बाद अपने परिवार को बुलाकर जान से मारने की धमकी दी थी. विवाद के बाद सुनील ने थाने में तहरीर देकर महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है और वहीं घटना का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को सौंपा है. पुलिस ने पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस महिला की तलाश कर रही है.

CCTV में कैद हुई घटना

सीसीटीवी वीडियो में महिला ईंट से कार के शीशे को तोड़ती हुई नजर आ रही हैं. सीसीटीवी फुटेज में कार का टूटा हुआ शीशा भी हुआ नजर आ रहा है. पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है. वहीं बताया जा रहा है कि महिला अपने घर से फरार हो गई है. पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली और महिला की तलाश की जा रही है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science