यूपी – Bareilly News: जेई आबिद हुसैन निलंबित… भेजा गया जेल, 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुआ था गिरफ्तार – INA
Table of Contents
बरेली में 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए नदौसी क्षेत्र के अवर अभियंता (जेई) आबिद हुसैन को बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कराई गई है। वहीं, एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भी भेज दिया गया।
गांव बल्लिया निवासी सुनील कुमार ने नौ सितंबर को नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन का आवेदन दिया था। जेई सुशील कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। जब एस्टीमेट बना तब तक सुशील कुमार का तबादला हो गया। उनकी जगह आए आबिद हुसैन ने कनेक्शन देने के बदले 30 हजार रुपये मांगे। सुनील कुमार की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को जाल बिछाकर जेई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।