यूपी – Bareilly News: बिना नंबर की गाड़ी से आए चोर… पॉश कॉलोनी से 18 मिनट में चोरी कीं दो कारें – INA

बरेली के पॉश इलाकों में शुमार रामपुर गार्डन से दो कारें चोरी कर ली गईं। एक कार सहायक अभियंता तो दूसरी व्यवसायी की है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पंकज वर्मा व राकेश कुमार नौटियाल रामपुर गार्डन में नागेश अग्रवाल के घर में किराये पर रहते हैं। चार अक्तूबर की रात दोनों आवास पर आए और कार बाहर खड़ी कर दी। सुबह जब साइट पर जाने के लिए घर से निकले तो कार वहां नहीं थी।
रामपुर गार्डन के ही व्यवसायी मनीष मित्तल ने भी चार अक्तूबर की रात अपनी कार घर के सामने पंकज वर्मा की कार के बगल में खड़ी की थी। वह भी चोरी कर ली गई। सुबह मनीष मित्तल और पंकज वर्मा ने बताया तो नागेश अग्रवाल व अन्य व्यापारियों ने सीओ प्रथम को जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली।
एक ही मास्टरमाइंड ने तोड़े लॉक
पड़ोसी व्यापारी राजीव बूबना के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटनाक्रम कैद हो गया। पांच अक्तूबर की सुबह 4.10 बजे बिना नंबर की कार नागेश अग्रवाल के घर के पास रुकी। इसमें तीन लोग सवार थे। उनमें से एक शख्स उतरा। उसने पहले एक कार की ड्राइविंग सीट के नीचे पहिये व मडगार्ड के बीच में हाथ डाला और थोड़ी ही देर में कार की ड्राइविंग साइड का गेट खोल दिया। ठीक ऐसी ही प्रक्रिया दूसरी कार में भी की। फिर कार से उतरा एक और चोर दूसरी कार में बैठ गया।