यूपी – Bareilly News: महिला और बाल अपराध पर कसेगा शिकंजा, जिले में लागू होगी जनपदीय पुलिस बीट प्रणाली – INA

बरेली जिले में बीट प्रणाली को एकीकृत व व्यवस्थित करने के लिए जनपदीय पुलिस बीट प्रणाली को लागू किया जाएगा। हर बीट को एक विशिष्ट संख्या, जनपदीय पुलिस बीट क्रमांक एवं महिला बीट को विशिष्ठ संख्या बीट क्रमांक आवंटित किया गया है। इसका उद्देश्य महिलाओं व बाल अपराध पर शिकंजा कसना है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पूरे जिले को थानावार 826 पुरुष बीट और 244 महिला बीट में बांटा गया है। हर महिला बीट में तीन से चार औसतन सामान्य बीट हैं। दोनों तरह की बीट के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग तरह की बीट बुक का प्रकाशन कराया गया है।