यूपी – Bareilly News: महिला और बाल अपराध पर कसेगा शिकंजा, जिले में लागू होगी जनपदीय पुलिस बीट प्रणाली – INA

Table of Contents

बरेली जिले में बीट प्रणाली को एकीकृत व व्यवस्थित करने के लिए जनपदीय पुलिस बीट प्रणाली को लागू किया जाएगा। हर बीट को एक विशिष्ट संख्या, जनपदीय पुलिस बीट क्रमांक एवं महिला बीट को विशिष्ठ संख्या बीट क्रमांक आवंटित किया गया है। इसका उद्देश्य महिलाओं व बाल अपराध पर शिकंजा कसना है। 

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पूरे जिले को थानावार 826 पुरुष बीट और 244 महिला बीट में बांटा गया है। हर महिला बीट में तीन से चार औसतन सामान्य बीट हैं। दोनों तरह की बीट के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग तरह की बीट बुक का प्रकाशन कराया गया है। 


महिला बीट के होंगे ये कार्य 
हर जनपदीय बीट में एक पुरुष आरक्षी/मुख्य आरक्षी को रखा जाएगा। एक लिंक बीट आरक्षी/मुख्य आरक्षी को रखा जाएगा। हर महिला बीट में दो महिला आरक्षियों को रखा जाएगा। महिला बीट के कार्य में महिला व बच्चों संबंधी मुद्दों, अपराध एवं जागरूकता पर फोकस रहेगा। 

बीट के सभी पुलिसकर्मियों के लिए शनिवार दो बजे से लेकर रविवार शाम छह बजे तक अपनी बीट में रहना, सूचना एकत्र करना, जनसंपर्क बनाना एवं अन्य बीट संबंधी कार्य करना अनिवार्य होगा। एसएसपी ने बताया कि एक नवंबर से इस प्रणाली को जिले में पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News