यूपी – Bareilly News: रिश्ता तय होने के बाद मंगेतर ने लूटी आबरू, फिर शादी से किया इनकार – INA
Table of Contents
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में एक युवक ने युवती से रिश्ता तय करने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। बाद में युवक और उसके परिजन उससे दहेज में कार की मांग करने लगे। पीड़ित युवती की तहरीर पर युवक और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के परिजनों ने एक वर्ष पूर्व भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से उसका रिश्ता तय किया था। उसके बाद युवक ने उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया। युवती का आरोप है कि युवक ने उससे जबरन शारीरिक संबंध बना लिए।
25 नवंबर को उन दोनों का विवाह होना था। इसके लिए उसके परिजनों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन युवक और उसके परिजन कार की मांग करने लगे। इसके बाद शादी करने से मना कर दिया। पुलिस ने आरोपी विजय समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।