यूपी – Bareilly News: शहरी विकास में नगर निगम खर्च करेगा 700 करोड़ रुपये, रुके हुए विकास कार्यों को भी मिला बजट – INA

Table of Contents

शहरी विकास में नगर निगम सात सौ करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसके साथ ही रुके हुए विकास कार्यों को गति मिलने के साथ साफ-सफाई को भी बजट दिया गया है। पुनरीक्षित बजट को कार्यकारिणी की मंजूरी मिल गई है। बुधवार को नगर निगम में महापौर कार्यालय में महापौर की अध्यक्षता में पेश किए गए 697 करोड़ के बजट को मंजूरी मिली है। 
इस दौरान समिति ने आय व व्यय के सभी बिंदुओं पर गहनता से चर्चा कर मंजूरी दी। बैठक में प्रमुख तौर पर सड़क-नाली, स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई, गृहकर, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, पार्कों के टेंडर और मुख्यमंत्री की योजनाओं को लेकर दिए गए बजट पर चर्चा हुई है। बैठक में नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य, उपसभापति सर्वेश रस्तोगी सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य, अधिकारी मौजूद रहे ।
प्रमुख नालों की सफाई के लिए ढाई करोड़ का बजट
बैठक में मुख्य तौर पर प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारी को नगर निगम कितना तैयार है, इस पर चर्चा हुई है। शहर में बने 236 छोटे-बड़े नालों की साफ सफाई का मुद्दा उठा। इसमें दिए गए ढाई करोड़ के बजट में बताया गया कि नालों के पानी को जैविक तकनीक से साफ करने पर काम शुरू हो गया है। नगर निगम ने बॉयो रेमेडिएशन विधि का इस्तेमाल को आधार बनाकर प्लानिंग की है। इससे रामगंगा नदी का पानी प्रदूषित नहीं होगा। 
महापौर उमेश गौतम ने कहा कि बॉयो रेमेडिएशन विधि तकनीक के लिए आठ नालों का चयन हुआ है। इनमें बड़ा नाला किला फूलबाग, जखीरा, इज्जतनगर, गायत्री नगर, कर्मचारी नगर नाले पर सिस्टम लग चुका है। वहीं अब किला, इज्जतनगर, हरूनगला, सुभाषनगर नालों पर यह व्यवस्था शुरू की जाएगी।


डोर-टू-डोर कूड़ा क्लेक्शन में पांच करोड़ प्रावधान
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन से नगर निगम ने 2023-24 में 2.84 करोड़ की निगम को आय मिली थी। 2024-25 में आठ करोड़ की आय का प्रावधान किया गया था। वहीं सितंबर तक 1.29 करोड़ की आय डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की हो चुकी है। वहीं 2023-24 में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की एजेंसियों पर चार करोड़ से अधिक रकम खर्च हुई थी। इसे घटनाकर तीन करोड़ किए गए थे, वहीं सितंबर तक इसमें 1.60 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। बजट के दौरान समिति की ने इसे बढ़ाकर पांच करोड़ करने पर अपनी मुहर लगाई है।

वार्ड वार बंटेंगे कंबल और लकड़ी
उपसभापति सर्वेश रस्तोगी के साथ पार्षदों ने नगर आयुक्त को पत्र दिया। इसमें कहा गया है कि वर्तमान में सर्दी का प्रकोप देखते हुए गरीब व बेसहारा लोगों को ठंड से बचाव हेतु पार्षदों को दो-दो सौं कंबल दिए जाएं। वहीं सार्वजनिक वार्डों के सार्वजनिक स्थानों पर 20- 20 कुंटल लकड़ी बांटी जाएगी।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News