यूपी – Bareilly News: हरदोई की युवती से छेड़खानी, खींचकर होटल में ले जाने की कोशिश, एक आरोपी गिरफ्तार – INA

बस में साथ बैठकर आ रही हरदोई की युवती से मेलजोल बढ़ाकर लखीमपुर खीरी निवासी शख्स ने बरेली होटल में साथ खाना खाया। अपने एक साथी को कोहाड़ापीर से बुला लिया। दोनों ने युवती से छेड़खानी की। उसे खींचकर होटल में ले जाने की कोशिश की। इस पर युवती ने हंगामा कर दिया। बारादरी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, दूसरा आरोपी फरार हो गया।
रविवार रात हरदोई निवासी युवती रोडवेज बस से सेटेलाइट पुलिस चौकी के पास उतरी। वह मेरठ से जॉब करके घर लौट रही थी। बस में लखीमपुर खीरी जिले का पलिया निवासी सरनजीत सिंह भी युवती के साथ बैठकर आया था। सफर के दौरान सरनजीत ने युवती से मेलजोल बढ़ा लिया। यहां सेटेलाइट स्टैंड पर उसने युवती के साथ ही एक ढाबे पर खाना खाया। इस बीच सरनजीत ने अपने साथी बरेली के कोहाड़ापीर निवासी जावेद बेग को भी बुला लिया।