यूपी- By-Elections 2024 Voting Day Live Updates: ‘पुलिस ने 250 बूथों पर एजेंट नहीं बनने दिया’, सपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाए बड़े आरोप – INA

आज 4 राज्यों की 15 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान है. यूपी की 9 विधानसभा सीट के उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं. गाजियाबाद में सबसे ज्यादा (14) उम्मीदवार तथा खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ (कानपुर) में सबसे कम (पांच-पांच) प्रत्याशी मैदान में हैं. यूपी की जिन 9 सीटों पर वोटिंग है उनमें अंबेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवान, कानपुर नगर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

प्रदेश की जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं उनमें से सीसामऊ को छोड़कर बाकी सीट 2022 के चुनाव में उन पर चुने गए विधायकों के इसी साल लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित होने के बाद उनके विधानसभा से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई हैं. सीसामऊ सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने के चलते उपचुनाव हो रहा है.

केदारनाथ सीट पर उपचुनाव

उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग है.सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी कांग्रेस का सीधा मुकाबला है. बीजेपी के सामने जहां इस सीट पर जीत को बरकरार रखने की चुनौती है वहीं कांग्रेस बद्रीनाथ के बाद केदारनाथ में भाजपा को फिर पटखनी देने के मूड में है. उपचुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम समाप्त हो गया लेकिन उससे पहले दोनों दलों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने के लिए पूरा जोर लगा दिया. विधानसभा क्षेत्र में 90,540 मतदाता हैं जिसमें 45,775 महिला मतदाता शामिल हैं. उपचुनाव का नतीजा 23 तारीख को घोषित होगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News