यूपी – Chandausi News: डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, उछलकर सड़क पर गिरी महिला की मौत, बर्रई पुल के हुई घटना – INA

बर्रई पुल के समीप बृहस्पतिवार की दोपहर डंपर ने पराली भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठी बदायूं के गांव खुशहालपुर निवासी शुक्को देवी (39) की मौत हो गई। जबकि उसके भाई कल्लू व अजय घायल हो गए। आरोपी चालक डंपर मौके पर छोड़कर भाग गया। जबकि हेल्पर को लोगों ने पकड़ लिया।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बदायूं जनपद के उघैती थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी शुक्को देवी पत्नी बहोरन सिंह बुधवार को बिलारी के गांव सैदपुर मल्लू अपने मायके गई थी। बृहस्पतिवार को वह मायके से ट्रैक्टर-ट्रॉली में पराली भरवाकर गांव लौट रही थी।

ट्रैक्टर उसका रिश्ते का भाई कल्लू चला रहा था, जबकि शुक्को देवी और दूसरा भाई अजय ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे। दोपहर करीब ढाई बजे चंदौसी थाना क्षेत्र में बर्रई पुल के समीप पहुंचने पर ट्रैक्टर में पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के दाेनों अगले पहिये निकल गए और ट्रैक्टर पर बैठी शुक्को देवी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

कल्लू और अजय को भी चोटें आईं। हादसे के बाद आरोपी चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। जबकि घटनास्थल पर एकत्र लोगों ने हेल्पर पर मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भेजा।

जहां पर शुक्को देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक रेनू रानी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

करंट लगने से किसान की मौत

नखासा थाना क्षेत्र के गांव चंदावली निवासी अमर सिंह (40) की निजी नलकूप पर करंट लगने से मौत हो गई। अमर सिंह बुधवार शाम अपने निजी नलकूप पर खेत में पानी चलाने गए थे। इस दौरान स्टाॅर्टर का बटन दबाते हुए हाथ में तार लग गया। जिससे मौके पर मौत हो गई। किसान जब देर रात तक जब घर नहीं लौटे तो परिजन खेत पर पहुंचे। इस पर करंट लगने से मौत होने की जानकारी हुई। वे अभी तक अविवाहित थे। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science