सीएनजी वाहन स्वामियों की जेब पर भार बढ़ गया है। ग्रीन गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं। अब ये 96.75 रुपये प्रति किलो मिलेगी। इसकी कीमत पेट्रोल से भी अधिक हो गई है। पेट्रोल की कीमत 94.81 रुपये प्रति लीटर है।
ग्रीन गैस लिमिटेड के मार्केटिंग मैनेजर किशन सिंह ने बताया कि आगरा और लखनऊ में सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं। पहले से 94 रुपये प्रति किलो कीमत थी, अब 96.75 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसकी वजह सरकार की ओर से मिलने पर वाली अनुदान में कमी होना है।
आगरा की बात करें तो यहां सीएनजी के 30 पंप हैं और रोजाना एक लाख किलो सीएनजी की खपत होती है। बृहस्पतिवार की सुबह 6 बजे से सीएनजी की बढ़ी दर लागू हो गई हैं।