यूपी- Cyclone Dana: 5 राज्य, 56 टीमें और हाई अलर्ट पर पश्चिम बंगाल-ओडिशा… जानें कब तट से टकराएगा ‘दाना’ – INA

चक्रवाती तूफान दाना को लेकर कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. मौसम विभाग और भारतीय तटरक्षक बल लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं. कोशिश है कि दाना तूफान से कम से कम नुकसान हो. हालांकि माना जा रहा है कि दाना चक्रवात से देश के पूर्वी तटीय इलाकों में ज्यादा प्रभावित हो सकता है. वहीं भारतीय तटरक्षक बल स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. आईसीजी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है.

तटीय इलाकों को लेकर आईसीजी के सीनियर अधिकारी अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. वहीं मछुवारों और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है कि वो चक्रवात के गुजर जाने के बाद ही समुद्र या तटीय इलाकों में जाएं. भारतीय तटरक्षक बल और आपदा राहत टीमें अलर्ट पर हैं.

चक्रवाती तूफान दाना के कारण छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 14 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. अधिकारियों ने इस संबंध में बुधवार को यह जानकारी दी.

दाना चक्रवात कीवजह से कई ट्रेनें रद्द

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से जुड़े एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान दाना के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रद्द की गई ट्रेनों में एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस, दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुर-सूरत एक्सप्रेस, पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस, पुरी-अजमेर एक्सप्रेस, पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस और पुरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को रद्द रहेंगी. उन्होंने कहा कि विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस और पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को रद्द रहेंगी, जबकि ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस एवं सूरत-ब्रह्मपुर एक्सप्रेस को 23 अक्टूबर को रद्द किया गया है.

उन्होंने बताया कि तूफान के कारण गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस को 22 अक्टूबर को रद्द किया गया था. जबकि अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को एवं अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

मौसम विभाग ने ये अहम जानकारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवात शुक्रवार को तड़के सुबह उड़ीसा में भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि चक्रवात के पहुंचने की प्रक्रिया 24 अक्टूबर की रात से शुरू होगी और 25 अक्टूबर की सुबह तक जारी रहेगी. वहीं चक्रवात के तट पर पहुंचने के दौरान दो मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान है तथा चक्रवात 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकरा सकता है.

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने दाना चक्रवात के मद्देनजर ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में कुल 56 टीमें तैनात की हैं. चक्रवात के 24 और 25 अक्टूबर के बीच ओडिशा के तट पर पहुंचने का अनुमान है.

जरूरी समान के साथ तैनात हैं सभी टीमें

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इन टीमों के पास खंभे और पेड़ काटने वाले उपकरण, नौकाएं, बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा और बाढ़ से बचाव के लिए अन्य उपकरण हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चक्रवात को लेकर राज्यों ने कुल 45 टीमें मांगी थीं. लेकिन 56 टीमों को तैनात किया गया है.

उन्होंने कहा कि अलग- अलग राज्यों में टीमों को स्थिति अनुसार तैनात किया गया है. ओडिशा में 20 टीम हैं, जिनमें से एक रिजर्व में है, जबकि पश्चिम बंगाल में 17 में से 13 रिजर्व हैं. वहीं एक अन्य सीनियर अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ के अलावा संबंधित राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मियों को भी इन इलाकों में तैनात किया गया है.

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आंध्र प्रदेश और झारखंड में 9-9 टीमें, जबकि छत्तीसगढ़ में एक टीम तैनात की गई हैं. उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार के बीच रात में चक्रवात के आने के बाद इन राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News