यूपी – Diwali: अलीगढ़ शहर को तीन जोन व 16 सेक्टरों में बांटा, स्वास्थ्य विभाग-फायर ब्रिगेड अलर्ट, ये हैं इंतजाम – INA
त्योहार पर अलीगढ़ महानगर को तीन जोन एवं 16 सेक्टरों में बांटा गया है। जहां पुलिस एवं प्रशासनिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ ही पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम अलर्ट है। आग लगने की सूचना मिलने पर बेहतर रेस्पांश टाइम के साथ गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए दमकल कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे।
एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि त्योहार को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। कोतवाली, भुजपुरा चौकी, फूल चौक, मानिक चौक, मामू भांजा, थाना सासनीगेट, जयगंज डाकखाना, देहलीगेट, बनियापाड़ा, थाना रोरावर, थाना गांधीनपार्क, थाना बन्नादेवी, थाना महुआखेड़ा, थाना क्वार्सी, थाना सिविल लाइंस, एएमयू को सेक्टर क्षेत्र में बांटा गया है। पहले जोन के प्रभारी वे खुद रहेंगे। जबकि दूसरे में एसीएम प्रथम, तीसरे जोन में एसीएम द्वितीय प्रभारी रहेंगे।
यह की गई है व्यवस्था
– आग लगने की दशा में पुलिस कंट्रोल रूम पर 112 या संबंधित थाना पुलिस की मदद से सूचना दी जा सकती है
– बेहतर रेस्पांश टाइम के लिए जिले भर में तैनात की गई हैं 12 यूनिट दमकल
– शहरी क्षेत्र में फायर सर्विस स्टेशन के अलावा हरदुआगंज, क्वार्सी, गांधीपार्क, सासनीगेट, पुलिस लाइन व नादा पुल पर फायर यूनिट मुस्तैद रहेंगी। बन्नादेवी थाने से लेकर सारसौल के मध्य एक अतिरिक्त यूनिट तैनात की गई है ।
– अतरौली में दो, खैर, इगलास व गभाना में एक-एक यूनिट किसी भी आग की घटना पर काबू पाने के लिए तैनात रहेगी।
– दिवाली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए बिजली विभाग पूरी तरह से सतर्क है। कर्मचारियों की अलग- अलग ड्यूटी लगाई गई है।
– नगर निगम की टीमों को भी साफ-सफाई एवं कूड़े आदि को हटाने को मुस्तैद किया गया है।