यूपी – Diwali 2024 : ईको फ्रेंडली पटाखों की मांग, पिछले साल से कीमत 25% बढ़ी; शहर में 30 जगहों पर लगी हैं दुकानें – INA

Table of Contents

जिले में इस बार ईको फ्रेंडली पटाखों की मांग बढ़ी है। वहीं, पिछले साल की तुलना में सामान्य पटाखों के साथ-साथ ईको फ्रेंडली पटाखों की कीमत 25 फीसदी बढ़ गई है। 

लंका के दुकानदार मुन्ना सोनकर ने बताया कि इस बार महंगाई हावी है। पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी कीमत पटाखों की बढ़ी है। 500 से 700 के पटाखा लेने में ग्राहकों का जोर है। अधिकतर लोग ग्रीन पटाखे खरीद रहे हैं।  

सबसे ज्यादा ग्रीन पटाखों की मांग है। लंका, नाटी इमली, बेनियाबाग, बृज इंक्लेव सुंदरपुर, महमूरगंज, सिद्धगिरीबाग, कटिंग मेमोरियल, मिनी स्टेडियम शिवपुर, भेलूपुर मुड़ीकट्टा बाबा पार्क, सारनाथ, लहरतारा, पंचक्रोशी, कज्जाकपुरा समेत 30 जगहों पर पटाखों की बिक्री हुई। विक्रेता मनीष राजभर ने बताया कि सबसे अधिक बिजली बम, मिनी बुलेट, आकाशी पाइप, स्काई शॉट में 15 स्टार, 12 स्टार, गोल्डन विलो, लूनिक रॉकेट की मांग है। 

बच्चों की अजब मांग : भैया, मुझे ग्रीन पटाखे चाहिए, जिसमें धुआं न हो। कुछ ऐसे भी पटाखे दिखा दीजिए, जिसकी आवाज से सुनने में दिक्कत न हो। जमीन से आसमान तक सिर्फ सतरंगी रोशनी ही रोशनी बिखरे। यह मांग लंका के लॉन में सजी अस्थायी आतिशबाजी की दुकानों पर युवाओं और बच्चों की ओर से होती रही।


फायर ब्रिगेड और पुलिस कर रही है निगरानी
अस्थायी बाजार में जगह-जगह बाल्टी में पानी और बोरे में बालू भरकर रखा गया है। फायर ब्रिगेड की छोटी-बड़ी गाड़ियां भी बाहर खड़ी हैं। अग्निशमन अधिकारियों की टीम और स्थानीय थाने की पुलिस निगरानी भी कर रही है। उधर, लहरतारा-चांदपुर मार्ग के पटाखा व्यापारी के गोदाम पर डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने निरीक्षण किया। 

यहां लगी हैं दुकानें 
छोटी और बड़ी कटिंग मेमोरियल मैदान, मिनी स्टेडियम शिवपुर, राधा मोहन लॉन, मुड़ीकट्टा बाबा पार्क आवास विकास कॉलोनी लालपुर, आवास विकास परिषद मैदान लालपुर, संपूर्णानंद संस्कृत विवि मैदान, आशापुर प्राइमरी स्कूल सारनाथ, चमरहा बाजार दुर्गा मंदिर के पास, चौबेपुर में रामलीला मैदान, कोतवाली में मछोदरी पार्क, रामनगर में शहनाई लॉन, चौक में बेनियाबाग पार्क, गुरुबाग में उत्सव वाटिका, बेनियाबाग पार्क, चेतसिंह किला, बृजइंक्लेव पार्क, कबीर नंबर पार्क नंबर 3, लंका में स्वयंवर वाटिका, रोहनिया में रामलीला मैदान, मंडुवाडीह, राजातालाब में राजा साहब के बगीचे के पास, बड़ागांव के बसनी में शिव सरोवर, पिंडरा बाजार के सामूहिक मैदान में दुकानें लगी हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News