यूपी- Diwali 2024: बिजली, सिलेंडर और बोनस… दिवाली पर CM योगी ने क्या-क्या गिफ्ट दिया? – INA

दिवाली का त्योहार नजदीक है. सभी राज्य सरकारें अपने-अपने कर्मचारियों और प्रदेश की जनता को दिवाली का गिफ्ट दे रही हैं. किसी ने गैस सिलेंडर फ्री कर दिया है तो किसी ने 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की है. यूपी वालों के लिए भी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले जहां कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान किया था तो वहीं अब प्रदेश की जनता को भी दिवाली गिफ्ट दिया है. यूपी में 28 अक्टूबर से लेकर 15 नबंवर तक एक मिनट के लिए भी बिजली की कटौती नहीं होगी. 24 घंटे बिजली रहेगी. वहीं उज्जवला गैस कनेक्शन वालों को फ्री में सिलेंडर मिलेगा.

बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आगामी दिवाली के त्योहार को लेकर बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दुर्गापूजा, दशहरा या फिर मोहर्रम आदि पर्व पर प्रदेश में माहौल काफी अच्छा रहा. बेहतर टीमवर्क और जनसहयोग की वजह से यह हो पाया.

अलर्ट मोड पर रहे पुलिस और प्रशासन- CM योगी

आने वाले दिनों में धनतेरस, अयोध्या दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई-दूज, देवोत्थान एकादशी, वाराणसी देव दीपावली और छठ महापर्व जैसे विशेष त्योहार हैं. इसके अलावा अयोध्या में पंचकोसी, 14 कोसी परिक्रमा, कार्तिक पूर्णिमा स्नान आदि मेलों का आयोजन भी इसी अवधि में है. शांति, सुरक्षा और सुशासन के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है. पिछले अनुभवों से सीख लें. पर्व- त्योहारों के इस समय में पुलिस और प्रशासन सहित पूरी टीम यूपी को 24×7 अलर्ट रहना होगा.

19 दिन तक 24 घंटे मिलेगी बिजली

वहीं सीएम योगी ने बिजली विभाग को भी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि आगामी 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिना कटौती के बिजली आपूर्ति होनी चाहिए. कहीं पर भी फॉल्ट न हो, इसको विभाग द्वारा सुनिश्चित कर लिया जाए. सीएम योगी ने कहा कि पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा इस संबंध में आवश्यक तैयारी कर ली जाए. सीएम योगी के इस आदेश के बाद अब 19 दिन तक यूपी वालों को 24 घंटे बिजली मिलेगी. चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या फिर शहरी क्षेत्र.

‘उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि ‘उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को दिवाली से पहले फ्री रसोई गैस का सिलेंडर उपलब्ध हो जाए. इसमें किसी स्तर पर विलंब नहीं होना चाहिए. एजेंसियों से भी समन्वय बना लें और जल्द से जल्द ‘उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को फ्री में सिलेंडर दिलवाएं. सीएम योगी ने कहा कि पर्व और त्योहारों को देखते हुए लोगों के आवागमन में बढ़ोतरी होगी. बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं. ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा ग्रामीण रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाए. खराब हालत वाली बसों को सड़कों पर कतई न चलने दें.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News