एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के गांव खरसुलिया में घर के पास बने मंदिर में पूजा कर रहे व्यक्ति पर सांड़ ने हमला कर दिया। सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में भी सींग मारे। गंभीर घायल व्यक्ति को अलीगंज सीएचसी से रेफर कर दिया गया है।
कृष्ण प्रताप (57) वर्ष को परिजन घायल अवस्था में अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। बताया कि हव सुबह के समय घर के पास स्थित मंदिर में शिवजी की पूजा कर रहे थे। शिवलिंग पर माथा टिकाया हुआ था, तभी पीछे से आकर सांड़ ने सीधे सिर में टक्कर मारी। इसके बाद सीना, जांघ आदि में लगातार प्रहार करता गया।
कई जगह से खून निकलने लगा। शोर और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए और बचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद कृष्ण प्रताप को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।