यूपी – Etawah: ऊंचाहार एक्सप्रेस में लगी आग, धुआं देख यात्रियों में मची भगदड़ – INA

दिल्ली से प्रयागराज जा रही गाड़ी संख्या 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस के कोच संख्या-4 एस में माचिस के पैकेट की रगड़ से बैग में आग लग गई। बोगी में अचानक धुंआ देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। सूचना पर इकदिल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया। आरपीएफ, जीआरपी स्टाफ ने मौके पर पहुंच आग को बुझाया। इससे बड़ा हादसा टल गया। आग से बोगी व यात्री को कोई क्षति नहीं हुई। आग की घटना के दौरान ऊंचाहार एक्सप्रेस करीब 19 मिनट खड़ी रही। वहीं, आरपीएफ व जीआरपी ने आरोपी यात्री को ट्रेन से उतार लिया। आरपीएफ ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है। 

रविवार को गाड़ी संख्या 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस में इंजन से तीसरे चौथे कोच के अंदर से धुआं निकलने की सूचना मिली। रेलवे सुरक्षा बल एवं थाना प्रभारी जीआरपी इटावा हमराह स्टाफ तत्काल रेलवे स्टेशन इकदिल पहुंचे। गाड़ी को समय 05.02 बजे रेलवे स्टेशन इकदिल पर रोककर चेक किया तो कोच संख्या एस-4 की सीट संख्या 49 एवं 53 के बीच रखे यात्री के 02 बेगों में माचिस के पैकेट से हल्की आग लगकर धुआं निकलना पाया गया, जिसके कारण कोच में कोई क्षति नहीं हुई। एक्सप्रेस को जांच पड़ताल के बाद समय 05.21 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। वहीं, अफसरों की पूछताछ में यात्री अनिल कुमार (45) पुत्र रामगरीब निवासी नया पुरवापोस्ट भदरी, थाना-हदगवाँ, जिला-प्रतापगढ़ बताया गया। उसने बताया वह हिसार बाइपास स्थित सूर्यानगर, जिला-रोहतक (हरियाणा) से घर लौट रहा था। वह मिडिल सीट पर सो रहा था। नीचे उतरते समय बैग पर कूदा, जिससे मेरा पैर माचिस के पैकेट पड़ गया, जिससे बैग में आग लग गई थी। आरपीएफ ने घटना के संबंध में यात्री अनिल कुमार के विरुद्ध  मु.अ.सं. 593/2024 अन्तर्गत धारा 164,153 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science