यूपी – Firozabad News: अपहरण और हत्या की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस, पांच को किया गिरफ्तार – INA

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रविवार देर रात एक महिला ने डायल 112 और 1076 पर फोन किया। सूचना दी कि उसके बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। शव को नहर में फेंक दिया है। हत्या की सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस भी दौड़ पड़ी। पुलिस ने झूठी सूचना देने वाली महिला सहित पांच को गिरफ्तार किया है।

घटना फरिहा थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव की है। गांव निवासी सुनीता देवी ने डायल 112 पर सूचना दी कि उसके बेटे विवेक की गांव ललऊआ निवासी अज्ञात युवकों ने बाइक पर बैठाकर ले जाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। शव नहर में फेंक दिया। हत्या की सूचना पर फरिहा सहित आसपास के थानों की पुलिस दौड़ पड़ी। कॉलर को ट्रेस करते हुए पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। 

पता चला कि युवक ने गलत जानकारी देने के बाद खुद छिप गया था। उसका मकसद गांव ललऊआ निवासी जितेंद्र को फंसाना था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांव नंदपुर निवासी विवेक, राजेश, जगजीवन, अनुराग और ईश्वर दयाल को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि पांचों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News