यूपी- Ghazaipur: दाल-चावल ही नहीं अब बच्चों को मिलेंगे चने और गजक भी, बदल गया मिड डे मील का मेन्यू! – INA

बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित विद्यालयों में छात्रों के लिए अभी तक मिड डे मील योजना के साथ दूध और फल की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अब विभाग छात्रों की सेहत के प्रति काफी गंभीर नजर आ रहा है और इसी के तहत अब छात्रों को हर एक बृहस्पतिवार को गजक या भुना चना दिए जाएगा. इसके लिए शासन से विभाग को बजट भी मिल गया है. शासन की मंशा है की गजक और भुना हुआ चना खाकर छात्रों के शरीर में पोषक तत्वों कि कमी की पूर्ति होगी जिससे वह तंदुरुस्त और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. यह योजना अभी नवंबर 2024 से मार्च 2025 तक के लिए लागू की गई है जिसके लिए विभाग को करीब 37 लाख रुपये का बजट अलॉट किया गया है.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के परिषदीय विद्यालय के साथ ही राजकीय और विद्यालय और मदरसा के अंतर्गत चलने वाले जूनियर हाई स्कूल तक के बच्चों के लिए अब नवंबर महीने में उनके अंदर प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए भुना हुआ चना या गजक दी जाएगी. इसमें रामदाना के लड्डू, बाजरे के लड्डू या फिर मूंगफली और तिल के लड्डू शामिल हैं. यह 37 लाख रुपये का बजट अब जनपद में चलने वाले 2506 विद्यालयों को बहुत ही जल्द आवंटित होंगे जिसमें मदरसे भी शामिल हैं. यहां पर इस योजना के तहत मिड डे मील छात्रों को दिया जाता है.

पहले क्या दिया जाता था?

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि शासन की तरफ से पहले मिड डे मील के साथ हर एक बुधवार को दूध और सोमवार को फल छात्रों को दिए जाने का प्रावधान है. वहीं छात्रों में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए शासन ने हर एक बृहस्पतिवार को भुना हुआ चना 50 ग्राम या गजक 20 ग्राम दिए जाने का निर्देश दिया है. इसके लिए प्रति छात्र ₹5 का बजट निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी प्राप्त बजट सिर्फ नवंबर महीने के लिए आया है.

5 महीने तक दिया जाएगा सप्लीमेंट्री

आगे बजट आने पर भी कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया जाएगा. बताते चलें की गाजीपुर जनपद में कल 2.40 लाख परिषदीय विद्यालय में छात्र नामांकित हैं जिनको पीएम पोषण योजना के तहत पोषक तत्व उपलब्ध कराने के लिए शासन ने इस तरह का निर्णय लिया है. योजना नवंबर से मार्च महीने तक चलेगी. इस 5 महीने की अवधि में 19 दिन बच्चों को प्रोटीन युक्त सप्लीमेंट्री दिया जाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News