यूपी- Ghaziabad News: रोडवेज बस में आया ‘नन्हा मेहमान’, पति के साथ जा रही थी महिला; बच्चे को दिया जन्म – INA

गाजियाबाद में एक रोडवेज बस में एक महिला ने बच्चों को जन्म दिया है. गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में शाहजहांपुर जिले के गांव रामखेड़ा की रहने वाले प्रमोद अपनी पत्नी रिंकी के साथ शुक्रवार की सुबह रोडवेज बस से अपने गांव जाने के लिए निकले थे. रोडवेज बस जबगाजियाबाद के इंदरगढ़ बस स्टैंड के पास पहुंची तो प्रमोद की पत्नी रिकी को लेबर पेन शुरू हो गया.

ऐसे में पत्नी की हालत समझते हुए बिना देर किए उसके पति प्रमोद में तुरंत 102 एंबुलेंस को फोन पर सूचना देकर मदद मांगी. मिलीं सूचना के बाद गाजियाबाद के संजय नगर जिला अस्पताल ने सूचना मिलने के बाद एक एंबुलेंस तुरंत मौके के लिए रवाना किया. एंबुलेंस मदद के लिए लगभग 10 मिनट में ही रोडवेज बस के पास पहुंच गई लेकिन जैसे ही रिंकी को एंबुलेंस में बैठाने का प्रयास किया जा रहा था तभी महिला का लेबर पेन बहुत ज्यादा बढ़ गया.

बस के पास महिला की डिलीवरी कराने का फैसला

रिंकी का दर्द जब ज्यादा बढ़ गया तो एंबुलेंस कर्मियों ने बिगड़ती स्थिति को गंभीरता से देखते हुए एंबुलेंस पर तैनात सीएमटी अमित कुमार और एंबुलेंस के पायलट कैलाश यादव ने रोडवेज बस के पास ही महिला की डिलीवरी कराने का फैसला किया. दोनों ने एंबुलेंस में मौजूद डिलीवरी किट की मदद से महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई. एंबुलेंस पर तैनात स्टाफ की समझदारी से गर्भवती महिला रिंकी ने एक स्वस्थ नवजात बेटे को जन्म दिया.

एंबुलेंस कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

एंबुलेंस कर्मियों ने महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाने के बाद जच्चा और बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों स्वस्थ बताया जा रहे हैं बेटे से पहले रिंकी और प्रमोद को एक बेटी भी है. महिला रिंकी के परिजन और हॉस्पिटल का स्टाफ एंबुलेंस कर्मियों की बहुत तारीफ कर रहे है. एंबुलेंस मैनेजर और डिस्ट्रिक्ट एंबुलेंस मैनेजर संजय त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया एंबुलेंस पर तैनात कर्मचारियों ने काफी सराहनीय काम कराया है जिससे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है. एंबुलेंस कर्मियों के इस काम के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science