यूपी- Ghazipur: छात्र देंगे मुंह से सवाल का जवाब, उसका आंसर लिखेंगे टीचर, इस राज्य में होने जा रहा अनोखा एग्जाम – INA
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर में बेसिक शिक्षा विभाग निपुण मूल्यांकन परीक्षा 27 और 28 नवंबर को पूरी कराएगा, जो कि पहले 20 और 21 नवंबर को होनी थी. इस परीक्षा की सबसे खास बात यह है कि क्लास 1 से 3 तक के स्टूडेंट से टीचर सवाल-जवाब करेंगे और उनके उत्तर को टीचर उनकी कॉपी में खुद भरेंगे. वहीं, क्लास चार से आठ तक के स्टूडेंट को खुद अपनी OMR शीट भरनी होगी. निपुण भारत की इस परीक्षा में जनपद के करीब ढाई लाख स्टूडेंट शामिल होंगे.
बेसिक शिक्षा विभाग में निपुण भारत योजना छोटे बच्चों में बुनियादी साक्षरता और अंकगणित की कमी को दूर करने के लिए संचालित किया जाता है, ताकि एक मजबूत शैक्षिक आधार बनाया जा सके. शैक्षणिक वर्ष 2026-27 तक पूर्ण कार्यान्वयन की समय सीमा के साथ, निपुण भारत मिशन का लक्ष्य भारत में प्रत्येक बच्चे को ग्रेड 3 के अंत में 9 साल की आयु तक पढ़ने, लिखने और गणित कौशल से लैस करना है.
टीचर भरेंगे क्लास 1 से 3 तक के छात्रों की OMR शीट
बेसिक शिक्षा विभाग में क्लास 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स का शैक्षिक स्तर मापने को लेकर निपुण एसेसमेंट टेस्ट यानी कि नेट परीक्षा 27 और 28 नवंबर को होगी, जबकि पहले यह परीक्षा 20 और 21 नवंबर को आयोजित होनी थी. किन्हीं कारणों से इस तिथि को अब चेंज कर दिया गया है. इस परीक्षा में क्लास 1 से 3 के छात्रों की परीक्षा 27 नवंबर को और 4 से 8 तक के छात्रों की परीक्षा 28 नवंबर को सुबह 9:30 से 11:30 तक होगी.
परख ऐप से होगा मूल्यांकन
पिछले साल इस परीक्षा का मूल्यांकन सरल ऐप के माध्यम से किया गया था. जबकि इस बार परख ऐप से इस परीक्षा का मूल्यांकन किया जाएगा. बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि क्लास 1 से 3 तक के छात्रों की OMR शीट टीचर्स खुद भरेंगे. वहीं इस दौरान टीचर छोटे बच्चों को अपने पास बुलाकर उनसे सवाल करेंगे और जवाब करेंगे. क्लास चार से आठ तक के स्टूडेंट को खुद ओएमआर शीट भरनी होगी.
क्लास के अनुसार होगी प्रश्नों की संख्या
इस परीक्षा में क्लास 1 से 3 तक के स्टूडेंट को हिंदी और गणित के 12 प्रश्न, क्लास चार और पांच के छात्र-छात्राओं को हिंदी अंग्रेजी गणित और पर्यावरण अध्ययन के 30 सवालों के जवाब देने होंगे. इसी तरह कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के 50 सवालों के जवाब देने होंगे और इन सब को ओएमआर शीट पर विकल्प के रूप में भरना होगा.
परख ऐप पर अपलोड होंगी OMR शीट
इस परीक्षा को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग, डायट के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से लग चुके हैं. इसका प्रश्न पत्र डायट के प्राचार्य की अध्यक्षता में तैयार कराया जा रहा है, जो परीक्षा से 3 से 4 दिन पहले बीआरसी पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके बाद इन्हें स्कूलों में वितरित कराया जाएगा. परीक्षा के बाद शिक्षक ओएमआर शीट को स्कैन कर परख ऐप पर अपलोड करेंगे.
Source link