यूपी – Hamirpur: करवा चौथ का सामान लेने जा रहे युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत, दो गंभीर रूप से घायल – INA
हमीरपुर जिले में करवा चौथ व्रत के लिए सामान खरीदने जा रहे युवक की बाइक में ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। जबकि साथ में बैठे चचेरे भाई व साले की हालत नाजुक है। बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने था। जलालपुर थाने के पुरैनी गांव पीरी डेरा निवासी राजा प्रजापति ने बताया कि रविवार को भाभी सुखिया करवा चौथ व्रत थी। शाम को बड़े भाई जगदीश प्रजापति (30) बाइक से बिवांर निवासी साले नीतीश कुमार (18) व चचेरे भाई श्रीचंद (15) के साथ सरीला कस्बा सामान खरीदने जा रहे थे।
तभी ममना पुरैनी नहर के पास ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नीतीश व श्रीचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। सरीला सीएचसी से श्रीचंद को मेडिकल कालेज उरई तथा नीतीश को कानपुर रेफर किया गया है। मृतक ईंट भट्ठों पर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मौत पर मां सन्तोषरानी, पत्नी सुखिया, बेटी सोनम, बेटा सागर का रो-रोकर बुरा हाल है। जलालपुर एसओ बृजमोहन ने कहा कि मृतक के पिता धर्मसिंह की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।