यूपी – Hamirpur: जिला अस्पताल की दुर्दशा, एसएनसीयू वार्ड के एसी से टपक रहा पानी, खुले पड़े तार – INA

Table of Contents

जिला अस्पताल के नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में लगे एसी से पानी टपक रहा है। एसी की बिजली लाइनेें खुली पड़ी हैं। नीचे बिजली का बोर्ड भी लगा है। इसी के नीचे बेबी वार्मर पर नवजात भर्ती हैं। जहां पर कभी भी हादसा हो सकता है। शुक्रवार रात झांसी मेडिकल कॉलेज में शार्ट सर्किट से लगी आग में 10 मासूमों की जान चली गईं, फिर भी नगर में जिम्मेदार बेफिक्र नजर आए। मौजूदा समय में जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में 11 बच्चों का इलाज चल रहा है। उधर, जिला पुरुष व महिला अस्पताल में 2.37 करोड़ की लागत से फायर सिस्टम लगाए जाने का कार्य पिछले ढाई साल से चल रहा है।

कार्यदायी संस्था महताब कंस्ट्रक्शन लखनऊ की कछुआ गति होने के कारण अभी भी करीब 30 फीसदी कार्य अधूरा पड़ा है। कहीं पाइप खुले पड़े हैं, तो कहीं अधूरी छोटी पाइप लाइनें व फायर केबल पड़ी हैं। महिला अस्पताल के वाटर टैंक सहित पुरुष अस्पताल का पंप रूम भी अधूरा है। अभी फायर अलार्म भी लगने बाकी हैं। ऐसे में झांसी में हुए हादसे से सबक नहीं लिया जा रहा है। अभी भी दो माह में कार्य पूरा होने का दावा किया जा रहा है।

फायर सिस्टम लगा रही कार्यदायी संस्था के जेई अतुल कुमार से जब टीम ने संपर्क किया तो उन्होंने 10 मिनट बाद फोन करता हूं। दोबारा 25 मिनट बाद जब उनसे बात करने के लिए संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल बंद आने लगा। सुपरवाइजर प्रदीप कुमार ने बताया कि पूरा सिस्टम कंपलीट करने में अभी करीब दो माह लग जाएगा। बताया कि महिला अस्पताल का वाटर टैंक व पुरुष अस्पताल के पंप रूम का निर्माण कार्य चल रहा है। फायर अलार्म भी लगने शेष हैं। 20 फीसदी कार्य शेष बचा है। जाे जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

 


वार्ड में कोई आपातकालीन द्वार भी नहीं
पड़ताल में शनिवार सुबह 11:20 बजे जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड की पड़ताल की गई वार्ड में दो एसी लगे दिखे। एक एसी से पानी टपकता है, वह बंद था, दूसरा चालू था। एसी की बिजली लाइन के वायर में लगे टेप भी निकल आए हैं। फायर सिस्टम आधा अधूरा मिला। वार्ड में आपातकालीन कोई द्वार भी नहीं है। वार्ड के बगल से बने हॉल से एक आपातकालीन द्वार मिला, जो सीढि़यों से होते हुए महिला लिफ्ट की ओर खुलता है। सीढि़यों में लगे चैनल पर ताला लटका मिला। अचानक कोई हादसा हो जाए तो संभलना मुश्किल है।
 


डॉक्टर बोले-वार्ड में रहता है स्टाफ
एसएनसीयू इंचार्ज डॉ. राजीव शाक्य ने बताया कि वार्ड में 26 डिग्री तापमान होना चाहिए। मौसम भी ठंडा हो गया है। एक एसी से पानी टपक रहा था। उसे बंद कर दिया गया है। इसकी सूचना दो दिन पूर्व सीएमएस कार्यालय को भेज दी गई थी। कारीगर आते ही उसे ठीक कराया जाएगा। चिकित्सक डॉ. सुमित सचान ने बताया कि 12 बेड के वार्ड में कुल 11 बच्चे भर्ती हैं। मुख्य गेट पर एक स्वीपर व एक चौकीदार 24 घंटे उपलब्ध रहता है। वार्ड के अंदर एक चिकित्सक, दो स्टाफ नर्स, वार्ड आया मौजूद रहती हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News