यूपी – Hamirpur: बंद मकान में सड़ा गला शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस – INA

हमीरपुर जिले में भरुआ सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नंबर 13 में सोमवार को एक किराये के मकान में रह रहे टायल्स मिस्त्री की सड़ा गला शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घटना के दिन से मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ गायब है। साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंची है।

कस्बे के वार्ड नंबर 13 में लाल पब्लिक स्कूल के पीछे गफ्फार का मकान है। इस मकान में महोबा जनपद का निवासी बाबू विश्वकर्मा अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किराये पर रहता था। उन्होंने करीब दस माह पूर्व मकान किराये पर लिया था। मृतक के शराबी होने के कारण पति-पत्नी में अक्सर विवाद हुआ करता था। जिसको लेकर पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में मारपीट करने की शिकायत भी की थी।


मोहल्ले वासियों के अनुसार नवरात्र की पहली रात को महिला अपने बच्चों के साथ घर से निकल गई थी। उसके बाद फिर वह मोहल्ले में नहीं दिखी। मोहल्ले वासियों का मानना है कि शायद घटना करने के पश्चात वह कमरे में ताला डालकर गायब हो गई है। सोमवार को बदबू फैलने पर मोहल्ले वासियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ सदर व थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने दरवाजे का ताला तुड़वाकर अंदर देखा तो शव कमरे में सड़ी गली हालत में मिला।


मौके पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम साक्ष्य एकत्र करने में जुटी हुई है। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव सड़ा गला होने से घटना किस तरह की गई अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Contact
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science