यूपी – Hardoi: मीटर रीडर ने महिला से कहा- साहब से मिल लीजिए… सारा बिल माफ कर देंगे – INA
ज्यादा बिजली के बिल से परेशान महिला उपभोक्ता को बिजली विभाग के मीटर रीडर ने शर्मनाक सलाह दे डाली। उसने महिला से साहब से रात में मिलने और इसके बदले सारा बिल माफ करने की बात कही। बदसलूकी से नाराज महिला ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मीटर रीडर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के नाम बिजली का घरेलू कनेक्शन है। महिला के मुताबिक पिछले कई माह से उसका बिजली का बिल औसत से कहीं ज्यादा आ रहा है। इस पर उसने बिजली मीटर रीडर रमन को फोन करके बताया कि बिल ज्यादा आ रहा है। समस्या का समाधान भी पूछा तो रमन ने कहा कि साहब से बात करके बताएंगे। महिला का आरोप है कि इसके बाद रमन ने कॉल कर उसे बताया कि साहब से रात में मिल लीजिए, साहब आपका सारा बिल माफ कर देंगे। इसकी रिकॉर्डिंग भी महिला के पास है।